Move to Jagran APP

तेज प्रताप पानी में डूबे स्कूल की छत पर चढ़े, वीडियो कॉल कर लालू प्रसाद को बताई समस्तीपुर की स्थिति

अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हसनपुर विधायक तेज प्रताप। बोले-मुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण से क्या होगा जनता अपनी समस्या किससे कहेगी। यहां तो सरकार दिख ही नहीं रही। न तो एनडीआरएफ और न ही मेडिकल टीम है। प्रशासनिक पदाधिकारी भी नहीं दिखाई दे रहे हैं।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 11 Jul 2021 09:38 AM (IST)Updated: Sun, 11 Jul 2021 09:38 AM (IST)
तेज प्रताप पानी में डूबे स्कूल की छत पर चढ़े, वीडियो कॉल कर लालू प्रसाद को बताई समस्तीपुर की स्थिति
समस्तीपुर के बिथान में बाढ़ का जायजा लेते तेज प्रताप यादव। फोटो- जागरण

बिथान (समस्तीपुर), संस। सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। कहा कि यहां तो सरकार दिख ही नहीं रही। न तो एनडीआरएफ और न ही मेडिकल टीम है। प्रशासनिक पदाधिकारी भी नहीं दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। इससे क्या होगा। जनता अपनी समस्या किससे कहेगी? तेज प्रताप ने बिथान प्रखंड की बेलसंडी, नरपा, सलहाबुजुर्ग और सलहाचंदन पंचायतों का दौरा किया। ये चारों पंचायतें करेह, कमला, कोसी एवं बागमती नदी की बाढ़ से घिर गई हैं। तेज प्रताप ने स्कूल, मदरसा, निर्माणाधीन हसनपुर सकरी रेलवे लाइन व ऊंचे स्थानों पर शरण लिए लोगों से बात की। नरपा गांव में पानी में डूबे प्राथमिक विद्यालय की छत पर चढ़कर अपने पिता व पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को वीडियो कॉल कर पानी से घिरे लोगों की बात कराई। तेज प्रताप ने बताया कि चारों पंचायतों के दर्जनों गांव प्रत्येक वर्ष बरसात के चार माह पानी से घिरे रहते हैं। एकमात्र नाव ही आने-जाने का साधन होती है।  

loksabha election banner

मौके पर महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन, बीडीओ प्रेम कुमार यादव, सीओ विमल कुमार कर्ण, छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव, राजीव रंजन, युवा राजद जिलाध्यक्ष राजू यादव, कुमुद रंजन, रामसखा महतो, राम कृष्ण पटेल, सरफराज एजाज, भिखारी प्रसाद सिंह, शिव नारायण यादव, बबलू यादव, रणवीर यादव, अरङ्क्षवद यादव,जयजय राम यादव, अमित कुमार, कृष्ण कुमार राय उर्फ राय जी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सिंघिया प्रखण्ड क्षेत्र में कोसी के पानी ने दिया दस्तक

सिंघिया, संस : प्रखण्ड क्षेत्र के महरा पंचायत के पैंसलाह से धनहो जाने वाली मुख्य सड़क पर कोसी का पानी सड़क पर बहने लगा है। जिससे धनहो सोहागडीहा जाने वाली सड़क मार्ग बाधित हो गया है। यहां के स्थानीय लोगों ने नाव व्यवस्था करवाने की मांग ङ्क्षसघिया के सीओ से की है। वही कुण्डल- 2 जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग में भी बंगठिया के समीप सड़क पर पानी चढऩे से लोगो को आने- जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.