Move to Jagran APP

विश्वविद्यालय खुलते ही घेराव की तैयारी में छात्र-छात्राएं

पहले पार्ट वन का रिजल्ट इसके बाद थर्ड पार्ट का फॉर्म भराने की मांग कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 01:52 AM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 01:52 AM (IST)
विश्वविद्यालय खुलते ही घेराव की तैयारी में छात्र-छात्राएं
विश्वविद्यालय खुलते ही घेराव की तैयारी में छात्र-छात्राएं

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। स्नातक पार्ट टू का रिजल्ट विद्यार्थियों के हाथ अभी आया नहीं और गड़बड़ियों को लेकर जारी हंगामे के बीच थर्ड पार्ट के लिए शुक्रवार से फॉर्म भरने की तय तिथि का बहिष्कार करने की छात्र-छात्राओं ने घोषणा की है। इधर, विद्यार्थियों का कड़ा रुख देखकर ही परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं हो रहा है। स्नातक थर्ड पार्ट की संभावित परीक्षा तिथि 27 नवंबर लेकर विश्वविद्यालय चल रहा है। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि सबकुछ ठीकठाक रहा तो उक्त डेट पर परीक्षा ली जा सकती है। अन्यथा उसमें फेरबदल करना पड़ेगा। दीपावली व छठ की छुट्टी के बाद शुक्रवार से विश्वविद्यालय खुल रहा है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि पहले पार्ट वन का रिजल्ट घोषित किया जाए तब फॉर्म भरने देंगे। क्योंकि, विवि ने पार्ट वन में प्रमोटेड विद्यार्थियों को परीक्षा में नहीं बैठने देने को कह रखा है। जबकि, ऐसे छात्रों की तादाद साइंस, कॉमर्स, आ‌र्ट्स तीनों मिलाकर दस हजार से भी ज्यादा होगी। वे भी पार्ट थर्ड के साथ परीक्षा देने की जिद पर अडे़ हैं। एमडीडीएम की छात्राओं के फाइटर्स ग्रुप व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आंदोलनों के चलते विवि प्रशासन ने स्नातक पार्ट टू में खराब विषयों की कॉपियों की रैंडम चेकिंग यानी पुनर्मूल्यांकन विषय-विशेषज्ञों की कमेटी से कराने की बात कही है। लेकिन, यह काम कब से शुरू होगा इसको लेकर सभी असमंजस में हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ.ओपी रमण ने कहा कि यह काम जल्द ही शुरू होगा।

loksabha election banner

विवि खुलते ही बोलेंगे धावा

एलपी शाही कॉलेज के अनिकेत कुमार, प्रीति कुमारी, साइंस कॉलेज के अविनाश व नीरज, एलएनटी के संदीप, निखिल, सौरव, आरडीएस के रंजन, हेमंत, सुमित, गौरव, रवीश, मोना कुमारी, एमडीडीएम की अभिलाषा, आर्याना, विभा, मेघा, खुशबू, सुफिया, संस्कृति, विशाखा, काजल, अर्पणा ने कहा कि शुक्रवार को विवि खुलते ही हम सब वहां पहुंचेंगे। कुलपति व परीक्षा नियंत्रक को अपने कॅरियर से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। हमारी समस्याओं पर तुरंत कोई निर्णय नहीं लिया गया तो विश्वविद्यालय नहीं चलने देंगे।

फॉर्म भरने की तैयारी अधूरी

स्नातक थर्ड पार्ट-2018 का परीक्षा प्रपत्र बिना विलंब शुल्क 16 से 20 नवंबर तक विभिन्न महाविद्यालयों में भरने की घोषणा की गई है। रिजल्ट नहीं मिलने की बात पर विवि का कहना है कि कॉलेजों में टीआर भेजा जा रहा, उससे मिलान कर फॉर्म भराने को कहा गया है। लगातार अवकाश के चलते कॉलेज में भी फॉर्म भरवाने की तैयारी अधूरी है। अभी तक विवि से अधिकतर कॉलेजों में फॉर्म भी नहीं पहुंच सके हैं।

विद्यार्थी बता रहे तुगलकी फरमान

थर्ड पार्ट की परीक्षा में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय ने जो शर्ते रखी हैं विद्यार्थी उसको तुगलकी फरमान बता रहे हैं। विवि का कहना है कि पार्ट थर्ड में वैसे छात्र-छात्राएं फॉर्म भर सकेंगे जो पार्ट टू परीक्षा-2017 में प्रमोटेड हैं। परंतु, पार्ट वन की परीक्षा नियमानुसार उन्हें उत्तीर्ण होना चाहिए। उनका थर्ड पार्ट का परीक्षाफल पार्ट टू की परीक्षा नियमानुसार उत्तीर्ण होने के बाद ही प्रकाशित होगा। वहीं जिनकासेकेंड पार्ट परीक्षा-2017 का परीक्षाफल किसी कारण से लंबित है, उनसे इस बात का शपथ पत्र लिया जाएगा कि अगर वे सेकेंड पार्ट परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाते हैं तो उनके थर्ड पार्ट का रिजल्ट मान्य नहीं होगा। जो पार्ट वन परीक्षा नियमानुसार उत्तीर्ण नहीं होंगे, उनका परीक्षा प्रपत्र किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.