Move to Jagran APP

नित्‍यानंद राय ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष, कहा- ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देख रहे राहुल बाबा

भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, कहा- सतत विकास के लिए मोदी सरकार जरूरी। पीएम मोदी ने बजट में सबका साथ, सबका विकास के वादे को किया पूरा।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 03 Feb 2019 07:31 PM (IST)Updated: Sun, 03 Feb 2019 08:22 PM (IST)
नित्‍यानंद राय ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष, कहा- ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देख रहे राहुल बाबा

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। लोकसभा स्तरीय शक्ति केंद्र टीम के सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। जिसका गांव और गरीबी से कोई संबंध नहीं है, वह गांव के विकास की बात करता है। यह हास्यास्पद है।

loksabha election banner

राय ने कहा कि भाजपा देश की अखंडता, एकता, सबका साथ-सबका विकास, गांव, गरीब व किसानों के उत्थान के लिए काम करती है, जबकि अन्य दल अपने वंश, कुल, जाति को बढ़ाने लिए काम कर रहे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार बिहार की 40 में 40 सीट भाजपा गठबंधन अपने नाम करेगी।

नित्यानंद ने शक्ति केन्द्र व बूथ प्रभारियों से कहा कि एक-एक बूथ पर मजबूत रहे। ज्यादा से ज्यादा वोट भाजपा के साथ जुड़े, इसके लिए केन्द्र की योजना से सबको अवगत कराएं।

10.30 बजे तक पड़ जाए वोट

भाजपा के संगठन मंत्री नागेन्द्र ने कहा कि मतदान के दिन सुबह दस बजकर 30 मिनट तक शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करा देना है। इसके लिए बूथ स्तर पर एक-एक पेज के हिसाब से मतदाताओं का बंटवारा हो जाना चाहिए। सबसे संपर्क बरकरार रहे तथा केन्द्री योजनाओं से मतदाताओं को अवगत करा दें।

भाजपा के सभी कार्यकर्ता सैनिक की तरह

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता सैनिक के समान हैं। हर हाल में चुनाव जीतने का लक्ष्य इस बार भी हासिल करना होगा। उन्होंने एक बार फिर, मोदी सरकार का नारा दिया। कहा, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण योजना, हर घर बिजली योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन का सुपरिणाम है। जो काम कांग्रेस 55 साल में नहीं कर सकी वह काम चार साल में भाजपा की मोदी सरकार ने कर दिखाया। भाजपा का लक्ष्य देश से आतंकवाद, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टचार को खत्म करना है। महागठबंधन का विकास से कोई मतलब नहीं। उनका एक ही काम है कि मोदी को किसी हटाओ ताकि घोटाले का राज चले।

इनकी रही भागीदारी

मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, हाजीपुर लोकसभा स्तरीय सम्मेेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने की। संचालन प्रदेश मंत्री राजेश वर्मा ने किया। मौके पर जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक रामसूरत राय, क्षेत्रीय प्रभारी पूर्व विधायक विनय कुमार, सह संगठन प्रभारी शिवनारायण, मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री सुरेश शर्मा, सांसद अजय निषाद, विधायक केदार गुप्ता, बेबी कुमारी, अशोक सिंह, गायत्री देवी, जीवेश मिश्रा, विधान पार्षद देवशचन्द्र ठाकुर, पूर्व विधान पार्षद नरेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक सुनील कुमार पिंटू, बसावन भगत, सतीश कुमार, रामनरेश यादव, डॉ.अच्युतानंद सिंह, पूर्व विधायक सुरेश चंचल, रवीन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ. ममता रानी, डॉ.भगवानलाल सहनी, अशोक सहनी, अशोक झा, सजल झा, महामंत्री मनोज तिवारी, हरिमोहन चौधरी, मुकेश चन्द्रवंशी, मनीष कुमार, भगवानलाल महतो, भाजयुमो अध्यक्ष नचिकेता पाण्डेय, गीता सिंह, अजीत कुमार, राजेश रोशन, मडिया प्रभारी प्रभात कुमार आदि शामिल रहे। महिला मोर्चा की ओर से कार्यकर्ताओं ने महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष इंदिरा सिंह के नेतृत्व में चंदन लगाकर स्वागत किया।

भाजपा के आगामी कार्यक्रम

- 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि हर बूथ पर मनाई जाएगी।

- 12 फरवरी से दो दिवसीय संपर्क कार्यक्रम। मोबाइल पर सदस्य बनने वाले तथा मोदी सरकार की योजनाओं के लाभ उठाने वाले से होगा संपर्क। मोबाइल से कार्यकर्ता देंगे फीडबैक।

- 24 फरवरी को मन की बात में पीएम करेंगे मन की बात

- 26 फरवरी को हर बूथ पर कमल

ज्योति संकल्प सम्मेलन मनेगा। हर घर जाएगा कमल दीप

- 28 फरवरी को सबसे मजबूत हमारा बूथ अभियान के तहत पीएम करेंगे मंडल अध्यक्ष से बातचीत

- 2 मार्च को बाइक से निकलेगी बाइक संकल्प रैली, बनेगा विश्व रिकार्ड

- हर कार्यकर्ता के घर पर लहराएगा भाजपा का सबसे उंचा झंडा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.