Move to Jagran APP

रेल यात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा से अमृतसर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Bihar Railway News सहरसा-अमृतसर के बीच छह जुलाई से चलेगी स्पेशल ट्रेन बेगूसराय बरौनी हाजीपुर होते हुए सहरसा से अमृतसर जाएगी। वहीं एक स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा से अमृतसर के ल‍िए जाएगी ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 05 Jul 2022 03:26 PM (IST)Updated: Tue, 05 Jul 2022 03:26 PM (IST)
रेल यात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा से अमृतसर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
ब‍िहार के रेल यात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जासं। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सहरसा से अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। सोनपुर डीआरएम नीलमणि के अनुसार छह जुलाई से यह गाड़ी चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 05577 बनकर सहरसा से चलेगी । वापसी में यह स्पेशल ट्रेन आठ जुलाई को (एक ट्रिप) अमृतसर से सहरसा के लिए गाड़ी संख्या 05578 बनकर खुलेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मानसी, खगडिय़ा, बेगूसराय बरौनी जंक्शन, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकेगी। इसके अलावा अप एवं डाउन में मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 05211 बनकर छह जुलाई को (एक ट्रिप) चलेगी। वापसी में यही स्पेशल ट्रेन आठ जुलाई को (एक ट्रिप) अमृतसर से दरभंगा के लिए गाड़ी संख्या 05212 बनकर खुलेगी।

loksabha election banner

कोलकाता-रक्सौल स्पेशल ट्रेन

कोलकाता और रक्सौल के बीच ट्रेन संख्या 03119/03120 कोलकाता-रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 03119 कोलकाता-रक्सौल स्पेशल ट्रेन कोलकाता से दिनांक 6 जुलाई को 12.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 4.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03120 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई को रक्सौल से सुबह 7.00 बजे खुलकर 00.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन नैहाटी, बंडेल, बद्र्धमान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रूकेगी।

अहमदाबाद-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार

पटना और अहमदाबाद के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में दो फेरे की वृद्धि की जा रही है। अब गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अहमदाबाद से दिनांक 4 एवं 11 जुलाई को जबकि गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पटना से 5 एवं 12 जुलाई को भी परिचालित की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.