Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में एनसीसी के वेबिनार में नई शिक्षा नीति पर की गई विशेष चर्चा, प्रस्तुत किया गया तुलनात्मक अध्ययन

NCC Webinar In Muzaffarpur बिहार व झारखंड के एनसीसी प्रमुख ने कैडेटों एवं अधिकारियों को दी जानकारी। नई शिक्षा नीति का अब तक की शिक्षा नीतियों से तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया। उसके बाद एनसीसी सभागार में सभी एकत्रित हुए।

By Murari KumarEdited By: Published: Sat, 17 Oct 2020 09:32 PM (IST)Updated: Sat, 17 Oct 2020 09:32 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में एनसीसी के वेबिनार में नई शिक्षा नीति पर की गई विशेष चर्चा, प्रस्तुत किया गया तुलनात्मक अध्ययन
एनसीसी ग्रुप की ओर से नई शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय वेबिनार

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। एनसीसी निदेशालय के तत्वावधान में पटना एनसीसी ग्रुप की ओर से नई शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. नुपूर वर्मा, एमडीडीएम कॉलेज मुजफ्फरपुर, लेफ्टिनेंट एई सिद्दिकी, टाउन उच्च विद्यालय हाजीपुर और कैप्टन डॉ. चौधरी, 8 बिहार बटालियन एनसीसी दरभंगा ने हिस्सा लिया। मेजर जनरल एम इंद्रबालन, अपर महानिदेशक एनसीसी बिहार-झारखंड को कैडेटों ने गार्ड आफ ऑनर दिया। उसके बाद एनसीसी सभागार में सभी एकत्रित हुए।

loksabha election banner

 मेजर जनरल ने कहा कि नई शिक्षा नीति 21वीं शताब्दी की सबसे बड़ी उपलब्धि साबित होने वाली है। लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन ठाकुर ने पावर प्वाइंट प्रेंजेंटेशन के जरिए नई शिक्षा नीति को अब तक की शिक्षा नीतियों से तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया। 1986 और 2009 की शिक्षा नीति की उपलब्धियों और खामियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। गया, भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, रांची और हजारीबाग ग्रुप के सेना अधिकारी, एएनओ एवं कैडेट ने अपने विचार दिए। डॉ. प्रज्ञा गुप्ता सहित कई अन्य ने जानकारी दी। 

2 बिहार बटालियन एनसीसी, मुजफ्फरपुर की लेफ्टिनेंट नुपूर वर्मा ने चिंता जताई। कहा कि नई शिक्षा नीति में सेमेस्टर आधारित परीक्षा होने की वजह से एनसीसी की कार्यावधि में बाधा आ सकती है। अत: हमें अपने कैंप और प्रशिक्षण के तौर-तरीकों में आवश्यकतानुसार बदलाव लाना होगा। 46 झारखंड बटालियन एनसीसी के लेफ्टिनेंट हेमेन्द्र कुमार भगत ने जम्मू विश्वविद्यालय में 2018 मे अपनाए गए एनसीसी मॉडल को प्रस्तुत किया। इसकी सभी ने प्रशंसा की। विद्यासागर विश्वविद्यालय कोलकाता का भी उदाहरण पेश किया गया। ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पटना एनसीसी ग्रुप से कर्नल अनिल ठाकुर, कर्नल जेएस अहलूवालिया, लेफ्टिनेंट अनिता झा आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए। ब्रिगेडियर रंजीव सान्याल, उप महानिदेशक आदि भी वेबिनार में मौजूद थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.