Move to Jagran APP

दरभंगा शहर में नदी किनारे पूरी रात चलता शराब और गांजा का धंधा

Darbhanga news दो थानों के सीमा को लेकर बढ़ी परेशानी शिकायत के बाद भी नहीं पहुंचती पुलिस धर्मगाछी सिमरा-नेहालपुर चतरिया आजमनगर बना नशेडिय़ों का सेफ जोन मब्बी ओपी व विश्वविद्याल थाना नशेडिय़ों को पकडऩे में विफल ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Mon, 06 Dec 2021 06:47 PM (IST)Updated: Mon, 06 Dec 2021 06:47 PM (IST)
दरभंगा शहर में तस्‍करी का मामला सामने आया। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दरभंगा, जासं। तीन ओर से बागमती नदी से घिरा दरभंगा जिला का शहरी क्षेत्र। नदी के दोनों किनारे बसी आबादी के विकास और सुरक्षा का दायित्व अलग-अलग प्रखंड व थानों को है। नतीजा विकास से लेकर अपराध नियंत्रण तक इस इलाके में भगवान भरोसे है। सबसे अधिक परेशानी अपराध पर लगाम लगाने को लेकर है। शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या छह के आजमनगर और बहादुरपुर प्रखंड की सिमरा नेहालपुर पंचायत को बागमती की धारा बांटती है। नदी के एक छोर पर शहरी तो दूसरे छोर पर बसे लोग ग्रामीण इलाके का प्रतिनिधित्व करते हैं। दोनों इलाके अलग-अलग थानों के अधीन हैं।

loksabha election banner

ऐसे में यहां अपराध व नशे के धंधे पर विराम लगाने में हर बार सीमा विवाद फंस जाता है। यह इलाका इन दिनों नशेडिय़ों का अड्डा बन चुका है। सो, लोगों को यहां से गुजरने में भी डर लगता है। खासकर लड़कियां व औरते जब इस इलाके से होकर गुजरती है तो नशेड़ी फब्तियां कसते हैं। क्षेत्र का एक भाग विश्वविद्यालय थाने की अधीन है तो दूसरा भाग मब्बी ओपी के। नतीतजन सीमा विवाद के कारण यहां पुलिस की गश्त भी नहीं के बराबर है। इसका फायदा नशेड़ी उठा रहे हैं। पूरी रात यहां गंजा और शराब का सेवन होता रहता है। स्थिति यह है कि आसपास इलाके के कई नशेडिय़ों का भी यहां जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। यदि कभी विवि थाना की पुलिस पहुंचती है तो नशेड़ी मब्बी ओपी क्षेत्र में प्रवेश कर जाते है। मब्बी ओपी का क्षेत्र देख विवि थाना की पुलिस बार्डर से वापस लौट जाती है। सो, नशेडिय़ों को पुलिस का भी खौफ नहीं है।

कई बार शिकायत करने पर भी पुलिस की गश्त नहीं पहुंचती है। ग्रामीण रघुनंदन ठाकुर, पवन महतो, सुरेंद्र सहनी आदि ने बताया कि यह क्षेत्र नशेडिय़ों का अडड़ा बन चुका है। पूरी रात यहां गांजा और शराब का सेवन किया जाता है। पुलिस को इससे कोई मतलब नहीं है। पुलिस की गाड़ी नियमित रूप से इस इलाके का गश्त नहीं करती है। इसका परिणाम है कि धर्मगाछी, सिमरा नेहालपुर, चतरिया, आजमनगर आदि इलाके में इन दिनों नशेड़ी जमा होते है। इससे लोगों में खौफ है। लोगों ने मामले में एसएसपी से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.