Move to Jagran APP

मधुबनी के गोशाला चौक पर अगलगी में छह दुकान जले, 14 लाख की संपत्ति नष्ट

Muzaffarpur News अग्निशमन दस्ते ने आग पर पाया काबू। बिजली पोल पर शार्ट सर्किट होने लगी थी आग मधुबनी के पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि घटना के आधा घंटा बाद यहां बिजली आपूर्ति ठप की गई ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Mon, 16 May 2022 11:06 AM (IST)Updated: Mon, 16 May 2022 11:06 AM (IST)
मधुबनी के गोशाला चौक पर अगलगी में छह दुकान जले, 14 लाख की संपत्ति नष्ट
मधुबनी में अगलगी की घटना में दुकानें जलकर राख। फोटो-जागरण

मधुबनी, जासं। शहर के गोशाला चौक पर रविवार की रात करीब दो बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस अगलगी में गोशाला चौक स्थित करीब आधा दर्जन् दुकानें जल कर खाक हो गई। अगलगी में करीब 14 लाख रुपये की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है । जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात बिजली पोल पर शार्ट सर्किट होने से एक दुकान में आग लग गई । देखते-देखते आग फैलने लगी । जब तक अगल-बगल के लोग समझ पाते या सतर्क हो पाते, आग छह दुकानों को अपनी चपेट में ले चुकी थी।

loksabha election banner

अनिल ठाकुर का जेनरल स्टोर्स, मो. नियमत की सब्जी दुकान, मो. रिजवान का नाश्ता दुकान, मो. बिकाऊ की सब्जी दुकान, छोटकन राम का जूता -चप्पल का दुकान तथा सुमन झा का पान दुकान आग की चपेट में आ गए। आग की लपटों को देख लोगों ने सदर थाना को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची। अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।

मधुबनी फायर स्टेशन के एक बड़ा व एक छोटा वाहन घटनास्थल पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि बिजली पोल पर शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। घटना के आधा घंटा बाद यहां बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई । पीड़ित दुकानदार अगलगी के बाद दुकान का मलवा देखकर हताश हैं । पीड़ित दुकानदारों अनिल ठाकुर , मो. नियमत, मो. रिजवान, मो. बिकाऊ, छोटकन राम व सुमन झा ने बताया कि उनके परिवार के भरण-पोषण का यह दुकान ही माध्यम था । दुकान जल जाने से वे विपत्ति में आ गए हैं । प्रशासन से तत्काल राहत की मांग करते हुए कहा कि अभी तक किसी अधिकारी ने घटनास्थल का जायजा नहीं लिया है। अगलगी की घटना के बाद कई दुकानदारों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.