Move to Jagran APP

सीतामढ़ी की पेंर्टिग आर्टिस्ट नेहा रानी की प्रतिभा को मिला डिप्टी सीएम के हाथों सम्मान

दीदी जी फाउंडेशन पटना के तत्वावधान में पटना के कालीदास रंगालय में आयोजित समारोह में सीतामढ़ी की पेंटिंग आर्टिस्ट नेहा रानी को बाल उड़ान एवं राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान डिप्टी सीएम रेणु देवी के हाथों प्राप्त हुआ।

By Vinay PankajEdited By: Published: Sun, 03 Jan 2021 09:21 PM (IST)Updated: Sun, 03 Jan 2021 09:21 PM (IST)
सीतामढ़ी की पेंर्टिग आर्टिस्ट नेहा रानी  की प्रतिभा को मिला डिप्टी सीएम के हाथों सम्मान
प्रशस्तिपत्र दिखातीं आर्ट एंड क्राफ्ट के क्षेत्र में सम्मानित हुईं सीतामढ़ी की नेहा रानी

कालीदास रंगालय, पटना में आयोजित बाल उड़ान एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह में विजयी प्रतिभागियों के साथ डिप्टी सीएम रेणु देवी व अन्य 

loksabha election banner

 सीतामढ़ी, जागरण संवाददाता। सीतामढ़ी की नेहा रानी ने बतौर पेंटिंग आॢटस्ट जिले का नाम सूबे में रोशन कर सबका मान बढ़ाया है। बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम रेणु देवी के हाथों उसकी विलक्षण प्रतिभा को सम्मान मिला है। रविवार को राजधानी पटना के बिहार आर्ट थियेटर कालीदास रंगालय में आयोजित समारोह में नेहा को बाल उड़ान एवं राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने के साथ बधाइयों का तांता लग गया। 

 

नामचीन हस्तियों ने की नेहा की प्रतिभा की सराहना :

दीदी जी फाउंडेशन, पटना के तत्वावधान में यह सम्मान समारोह आयोजित हुआ था। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व पाटलीपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, नेहरू युवा केंद्र की राज्य निदेशक डॉ. कुमारी ज्योत्सना समेत कई नामचीन हस्तियां मौजूद थीं, जिन्होंने नेहा की प्रतिभा की सराहना की। दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापक समाजसेवी एवं शिक्षिका डॉ. नम्रता आनंद ने इस समारोह का आयोजन किया था। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद इस संस्था के संरक्षक हैं। 

 स्वजनों में हर्ष :

नेहा सीतामढ़ी शहर के आदर्शनगर-प्रतापनगर वार्ड-11 की रहने वाली हैं। उनके पिता नंदकिशोर सिंह व माता रंजू सिंह अपनी सुपुत्री के सम्मानित होने से गदगद हैंं। उनकी बड़ी बहन अमृता कुमारी, भाई दीपक कुमार सिंह, प्रशांत सिंह, प्रीत कुमार सिंह को उनपर गर्व हो रहा है। नेहा के सम्मानित होने पर पड़ोसी रामनंदन सिंह सहित अन्य ने भी बधाइयां दी हैं। सीतामढ़ी विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार व सांसद सुनिल कुमार पिंटू ने नेहा की उपलब्धि की तारीफ करते कहा कि उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। 

 नेहा ने किया खुशी का इजहार :

सम्मानित होने के बाद नेहा रानी ने खुशी का इजहार किया। उन्होंनेे कहा कि यह सम्मान सीतामढ़ी जिलेवासियों के प्यार-दुलार और उनके आशीर्वाद की बदौलत हासिल हुआ है। नेहा ने कहा कि उन्होंनेे कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि लोग उनकी कला को इतना सम्मान देंगे। हमेशा बेहतर करने के लिए उन्हेंं हौसला और जज्बा भरकर पग-पग पर मार्गदर्शन देते रहने वाले सभी वरीयजन के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया।  

 महत्वपूर्ण स्थलों पर लगी हैं नेहा की पेंटिंग्स : 

गौरतलब है कि नेहा की बनाई पेंटिंग्स पुनौराधाम जानकी मंदिर, सीतामढ़ी जंक्शन, कलक्ट्रेट और समस्तीपुर के डीआरएम कार्यालय में भी लगी हैं। आर्ट एंड क्राफ्ट के क्षेत्र में उनकी सिद्धहस्तता की की तारीफ मुख्यमंत्री, राज्यपाल और कई बड़ी हस्तियांं कर चुकी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.