सीतामढ़ी: गणतंत्र दिवस पर पटना की झांकी में जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम ने खींचा सबका ध्यान

पटना के गांधी मैदान में आठ विभागों की झांकी में पर्यटन निदेशालय की ओर से पुनौराधाम सीतामढ़ी विषय पर झांकी आकर्षण का केंद्र रही। माता सीता की महिमा व उनकी प्राकट्यस्थली से जुड़े होने की वजह से इस झांकी को काफी सराहना मिली।