Move to Jagran APP

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में भूमि पूजन पर मुजफ्फरपुर में ऐसे मना जश्न, बाबा गरीबनाथ मंदिर में किया गया सामूहिक सुंदरकांड का पाठ

Ram Mandir Bhumi Pujan शहर व गांव के विभिन्न मंदिरों चौक-चौराहों और गली-मोहल्लों में मनाया गया दीपोत्सव। बाबा अजगैबीनाथ मंदिर में 501 दीपों से रंगोली बनाकर मनाया गया उत्सव।

By Murari KumarEdited By: Published: Thu, 06 Aug 2020 08:00 AM (IST)Updated: Thu, 06 Aug 2020 08:00 AM (IST)
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में भूमि पूजन पर मुजफ्फरपुर में ऐसे मना जश्न, बाबा गरीबनाथ मंदिर में किया गया सामूहिक सुंदरकांड का पाठ
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में भूमि पूजन पर मुजफ्फरपुर में ऐसे मना जश्न, बाबा गरीबनाथ मंदिर में किया गया सामूहिक सुंदरकांड का पाठ

मुजफ्फरपुर. जेएनएन।  राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर हुए भूमि पूजन और शिलान्यास के अवसर पर बुधवार को शहर व गांव के विभिन्न मंदिरों, चौक-चौराहों और गली-मोहल्लों में दीपोत्सव मनाया गया। बाबा गरीबनाथ मंदिर में पुजारियों ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया। दीपोत्सव भी मनाया गया। इसमें मुख्य रूप से पंडित विनय पाठक, अमरनाथ पाठक, हरिकांत पांडे, मनोज मिश्र, अरविंद ठाकुर, विश्वनाथ झा, पंडित सनी पाठक, नवीन ठाकुर आदि थे। उधर, महाकाल सेवा दल की ओर से सिकंदरपुर चौक स्थित बाबा अजगैबीनाथ मंदिर में 501 दीपों से रंगोली बनाकर उत्सव मनाया गया ।  इसमें अध्यक्ष आकाश चौधरी, अजित पटेल, प्रकाश चौहान, नथुनी महतो, रौनक चौधरी, सागर कुमार, आदित्य कुमार, कुणाल श्रीवास्तव, दिनेश सेहगल, रवि महतो आदि थे ।

loksabha election banner

 इधर, बालाजी परिवार ने भूमि पूजन के समय सत्य नारायण भगवान की पूजा की। संध्या समय दीप जलाए। इसमें बलाजी हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य प्रवीण झा, लालबाबू मिश्रा, पवन देवी, राजेश कुमार, राहुल कुमार, बैजनाथ प्रसाद साहू, आशा देवी, विशाल कुमार, संकेत कुमार आदि थे। अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने मोहल्ला में घूम-घूम कर सभी को भगवा झंडा दिया। साथ में महासचिव मनोज सिंह, मीडिया प्रभारी अभिषेक आर्या , रवि कुमार , विभास कुमार, प्रकाश श्रीवास्तव, सुजाता आनंद ,विवेकानंद सोनू , राजीव झा आदि भी थे। उधर, नरमा स्थित ब्रह्म स्थान में 501 दीप जलाए गए।

पुजारियों ने किया हवन 

ब्रह्मपुरा स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर में  महंत संजय ओझा के नेतृत्व में पुजारियों ने हवन व अखंड सुंदरकांड का पाठ किया। संध्या समय दीपोत्सव भी मनाया गया। इसमें पंडित हरिशंकर पाठक, पंडित अमित तिवारी, पंडित विक्रम मिश्रा, पंडित उज्ज्वल पाठक आदि भी थे।

रामजानकी मंदिर मे 108 बार किया गया हनुमान चालीसा का पाठ

ब्राह्मण टोली स्थित राम जानकी मंदिर में 108 बार  हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इसके पूर्व आचार्य डॉ. चंदन उपाध्याय ने पूजा के बाद 108 दीप जलाकर स्वास्तिक और रंगोली बनाई। फिर रामचरितमानस, हनुमानाष्टक और अंत मे 108 बार हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इसमें भाजपा नेता प्रभात कुमार, पंडित संतोष भट्ट, पंडित राकेश तिवारी, अमित कुमार आदि मौजूद रहे। उधर, बैरिया स्थित आवास बोर्ड कॉलोनी में स्वामी सहजानंद किसान-मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष शंभू शरण ठाकुर के नेतृत्व में दीपोत्सव मनाया गया।

सरैयागंज टावर के पास जलाए गए  1101 दीप 

वंदे मातरम सेवा मंच की ओर से सरैयागंज टावर चौक को 1101 मिट्टी के दीपों से सजाया गया और रंगोली बनायी गई। लड्डू भी बांटे गए। मौके पर मंच के अध्यक्ष राजीव सत्यम, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, अमित कश्यप, प्रधान महासचिव अर्जुन गुप्ता, सचिव अरुण मेहता, धरंजय पांडेय, प्रवक्ता अभिषेक कर्ण, सह सचिव संजीत यादव, महानगर अध्यक्ष दीपक शर्मा, महासचिव निखिल गुप्ता, विजय कुमार उर्फ साहेब, रमन कुमार, अनिशा, सुरुचि गुप्ता, रुपाली, निकिता, काजल, कीर्ति केशरी आदि भी थे। 

हनुमान मंदिर में जलाए गए घी के दीये

बैंक रोड स्थित सालासर हनुमान मंदिर में घी के दिये जलाए गए। महाभोग भी लगाया। भजन-कीर्तन भी हुए। इसमें अध्यक्ष पवन बंका, पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, श्याम सुरेका, विजय क्याल, हरिओम गुप्ता, निखिल केडिया, कन्हैया साह, संजय पोद्दार, गोलू चाचान, आदित्य विक्रम छापरिया, आनंद, हरीश जिंदल, नवीन चाचान आदि थे ।

माई स्थान में भी उत्सव

हिन्दू रक्षा सेना की ओर से आमगोला स्थित माई स्थान मंदिर मे 251 दीप जलाए गए। प्रसाद बांटा गया । इसमें संगठन के संयोजक राकेश पटेल,  नंदकिशोर गुप्ता, अवनीश कुमार लल्ला, संजय सिंह, रमण मिश्रा, संजीव झा, सुजीत कुमार, राकेश रंजन, पप्पू गुप्ता आदि थे। उधर, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष साहु भूपाल भारती  के नेतृत्व में साहू कॉलनी, बैरिया मे दीपोत्सव मनाया गया।  मिठाइयां बांटी गईं।

सत्यनारायण मंदिर में भी मनाया उत्सव

पुरानी बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर में 61 दीप जलाकर उत्सव मनाया गया। इसके पूर्व दिन में विष्णु सहस्त्रनाम का संगीतमय पाठ आचार्य आनंद मणि त्रिपाठी ने किया। मौके पर श्याम भीमसेरिया ,  प्रदीप सलामपुरिया, मनोज सर्राफ आदि भी थे। उधर, वियाहुत सेवा ट्रस्ट व कलवार महिला मंच के लोगों ने दीपोत्सव मनाया। भगवान की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर  ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक कुमार, महामंत्री श्रीकांत चौधरी, ललन चौधरी, सुजीत चौधरी, लालबाबू प्रसाद, ध्रुव शकंर प्रसाद, दिलीप चौधरी, दीपक कुमार, अजित चौधरी, राजकुमार चौधरी आदि भी मौजूद रहे।

सुग्गा मंदिर में मना दीपोत्सव 

कटहीपुल, नयाटोला स्थित सुग्गा मंदिर में भी दीपोत्सव मनाया गया। इसमें अरविन्द कुमार सिंह, मुरारी सिंह, बालेश्वर नारायण सिंह, प्रताप कुमार सिंह, महंत विजय दास, पुजारी शशिभूषण मिश्र, मुन्नी, माधुरी देवी,  देव सरस्वती देवी, शम्भू सिंह, रामदेव मंडल आदि भी मौजूद रहे । 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.