Move to Jagran APP

Samastipur Panchayat Election 2021: विद्यापतिनगर में नामांकन की प्रक्रिया आज से होगी शुरू

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रकृति नयनम् ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के लिए कुल 12 टेबल लगाएं गए है। जहां 60 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके लिए 12 अतिरिक्त कार्यपालक पदाधिकारी व 5 सहायक निर्वाचन प्रशाखा पदाधिकार होंगें।

By Ajit KumarEdited By: Published: Thu, 21 Oct 2021 08:51 AM (IST)Updated: Thu, 21 Oct 2021 08:51 AM (IST)
जिला परिषद के लिए दलसिहंसराय अनुमंडल में होगा नामांकन।

समस्तीपुर, जासं। विद्यापतिनगर प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मुखिया सहित पांच पदों के लिए नामांकन का कार्य गुरुवार से प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए प्रखंड कार्यालय परिसर के अलग-अलग सरकारी भवनों में नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसे लेकर कुल 12 टेबल लगाएं गए है। इनमें ट्राईसम भवन में मुखिया एवं पंचायत समिति पद के लिए अलग-अलग टेबल लगाएं गए है। वहीं सरपंच पद का नामांकन मनरेगा भवन में एक टेबल लगाए गए है। 

loksabha election banner

पंचायत समिति भवन में वार्ड सदस्यों के नामांकन के लिए छह अलग-अलग टेबल लगाए गए है। पंच पद के लिए आरटीपीएस कार्यालय में तीन अलग अलग टेबल पर नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रकृति नयनम् ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के लिए कुल 12 टेबल लगाएं गए है। जहां 60 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके लिए 12 अतिरिक्त कार्यपालक पदाधिकारी व 5 सहायक निर्वाचन प्रशाखा पदाधिकार होंगें। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन आवेदन में त्रुटि पाए जाने पर उसके सुधार के लिए कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि त्रुटि सुधार के लिए आवश्यक जानकारी मुहैया करावें ताकि आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं रहे। आवेदन में त्रुटि का सुधार समीक्षा तिथि तक किया जाएगा। नामांकन को लेकर सभी पदों के लिए अलग अलग सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किए गए है।

500 गज पर लगाए गए बैरिकेडिंग

नामांकन प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों से प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए नामांकन केंद्र से 500 गज दूर जगह-जगह सड़कों पर बैरिकेडिंग किया गया है। जहां सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। बैरिकेडिंग के अंदर अभ्यर्थी अपने एक प्रस्तावक के साथ प्रवेश पा सकेंगे। अभ्यर्थियों के समर्थक को नामांकन केंद्र तक आने की अनुमति नहीं दी गई है। भीड़-भाड़ के साथ नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों पर पंचायत चुनाव अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

अबतक 15 सौ अभ्यर्थियों ने कटाया एनआर

पंचायत चुनाव नामांकन को लेकर अबतक कुल 15 सौ अभ्यर्थियों ने अलग-अलग पदों के लिए अपना नाजिर रसीद कटाया है। नामांकन प्रक्रिया 21 से 27 अक्टूबर तक चलेगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.