Move to Jagran APP

Samastipur News: दलसिंहसराय केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए विनय भूषण प्रसाद

Samastipur News सचिव सुरेंद्र कुमार तो कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने गए सुनील कुमार खान विनय भूषण प्रसाद को अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार को सचिव सुनील कुमार खान को कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा को उपाध्यक्ष चुना गया।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sun, 26 Sep 2021 05:13 PM (IST)Updated: Sun, 26 Sep 2021 05:13 PM (IST)
नव निर्वाचित अध्यक्ष सहित अन्य पद धारकों का माला पहनकर स्वागत करते अतिथि और सदस्य। जागरण

समस्तीपुर (दलसिंहसराय), जासं। शहर के एनएच 28 स्थित निजी होटल के सभागार में रविवार को दलसिंहसराय केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन का आम सभा का चुनाव कार्यक्रम आयोजित हुई। इस दौरान मुख्य चुनाव पदाधिकारी सुरेश जगनानी की उपस्थिति में सहायक चुनाव पदाधिकारी आशीष कुमार ने एसोशिएशन के निर्विरोध चुने गए पदधारकों की नामो की घोषणा किया। जिसमें विनय भूषण प्रसाद को अध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार को सचिव, सुनील कुमार खान को कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार सिन्हा को उपाध्यक्ष, रवि भूषण चौधरी को संयुक्त सचिव एवं स्मृति नारायण चौधरी को संगठन सचिव के पद पर निर्विरोध चुना गया। इससे पूर्व सभी सदस्यों ने कोरोना काल में मृतक दवा दुकानदार भोला प्रसाद गुप्ता , रामसागर चौधरी की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया।

loksabha election banner

इस दौरान अतिथियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए। कार्यक्रम की शुरुआत आगत अतिथि चुनाव पर्यवेक्षक मधुबनी के दीपक श्रीवास्तव, दरभंगा के जितेंद्र कुमार चौधरी, समस्तीपुर के कृष्णा प्रसाद मिश्रा, राकेश तनेजा, ड्रग इंस्पेक्टर मो.जमील रहमान व शम्भू नाथ ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने दवा दुकानदारों को देश हित मे कुछ प्रतिबंधित दवाओं की विक्रय नही करने की बात करते हुए एसोशिएशन के उद्देश्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन कृष्णकात चौधरी ने किया। मौके पर सुबोध कुमार सिंह, पुंजय कुमार उर्फ बबलू, चंदन किशोर, रामचंद्र वर्णवाल, हरे राम मिश्रा, चितरंजन प्रसाद गुप्ता, अवधेश नायक, अशरफ हुसैन, शशिकांत चौधरी, विपिन जायसवाल, सचिन जायसवाल, आनंद झा सहित भारी संख्या में दलसिंहसराय के थोक व खुदरा दवा दुकानदार उपस्थित थे।

पैक्स पर राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का हुआ सजीव प्रसारण

मोरवा। प्रखंड के निकसपुर पैक्स परिसर में किसानों ने राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन के अवसर पर सजीव प्रसारण एवं कृषक गोष्ठी में केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह के भाषण को सुना। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने पैक्स की मजबूती पर बल दिया। कहा कि सहकारिता से समृद्धि आएगी। पैक्स और कापरेटिव संस्थाओं से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बता दें कि जिले के 70 पैक्सों पर सहकारिता सम्मेलन का लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें निकसपुर पैक्स भी शामिल है। वहीं इफकों की ओर से कृषक गोष्ठी भी आयोजित हुई। मौके पर पैक्स अध्यक्ष राम पांडव राय, मुकेश चौधरी, गौतम कुमार, लखिंद्र राय, वीरेंद्र राय, संतोष चौधरी, शंकर राय, नंदू पासवान, दीप नारायण ठाकुर, राजेश पासवान, मनोज राय, मोतीलाल राय, कौशल कुमार राय, दिनेश राय, जयप्रकाश चौधरी, रंधीर चौधरी, अमीरचंद पासवान, रामगुलेब सहनी, भगवान लाल राय, नीतीश कुमार, सचिंद्र कुमार, धर्मेंद्र राम, लखिंद्र ङ्क्षसह समेत अन्य मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.