पूर्वी चंपारण, जेएनएन। जिला अंतर्गत डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। एसएच-74 हुसैनी बाजार से धवनी जाने वाले मार्ग में रविवार की देर रात एक बाइक पेंड से टकरा गई। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। रातभर मृतक का शव वहीं पड़ा रहा। सोमवार की सुबह वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस घटना में एक अन्य युवक जख्मी भी हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
Posted By: Ajit Kumar
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप