'पैसे दो, नहीं तो कार्बाइन केस में जेल जाओगे, मुंह खोला तो गोली आर-पार', शातिर इंडियन के काले कारनामे

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी कार्रवाई कर रही है। जांच में पता चला कि मार्च में बिहार एसटीएफ व सदर थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कच्ची-पक्की सुस्ता सामुदायिक भवन की छत से कार्बाइन पिस्तौल दो मैग्जीन और नौ कारतूस जब्त किए गए थे।