Move to Jagran APP

Weather Update: मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में हुई बारिश, मधुबनी में ठनका की चपेट आने से युवक की मौत

उत्तर बिहार में भी निसर्ग तूफान का दिखा अससर। कई जिलों में देर रात से ही हाे रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मधुबनी में ठनके की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।

By Murari KumarEdited By: Published: Fri, 05 Jun 2020 12:12 PM (IST)Updated: Fri, 05 Jun 2020 12:12 PM (IST)
Weather Update: मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में हुई बारिश, मधुबनी में ठनका की चपेट आने से युवक की मौत
Weather Update: मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में हुई बारिश, मधुबनी में ठनका की चपेट आने से युवक की मौत

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। उत्तर बिहार में भी निसर्ग तूफान का दिखा असर। शुक्रवार को अहले सुबह से ही मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश से उमस भरे गर्मी से छुटकाड़ा तो मिला पर जगह-जगह हुए जलजमाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। वहीं मधुबनी में बारिश के दौरान ठनका की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।

loksabha election banner

ठनका की चपेट आने से युवक की मौत

मधुबनी। ठनका गिरने से उसकी चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान शहर के वार्ड छह  निवासी नूनू राय (35) के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि शुक्रवार सुबह बारिश के बीच वह बकरी के लिए पत्ता लाने मुरली मनोहर तालाब के निकट गया था। एक पेड़ से पत्ता तोड़ने के दौरान ठनका गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वार्ड पार्षद पूनम कुमारी ने बताया कि मृतक की पत्नी पूनम देवी को तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिया गया है।

दरभंगा में जलजमाव ने बढ़ाई मुश्किलें

मानसून की दस्तक के साथ ही शुक्रवार की बहले सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। बारिश से एक ओर जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर शहरी क्षेत्र के कई इलाके जलमग्न हो गए। खासतौर नगर निगम और उससे आसपास के इलाकों में एक से दो फीट तक जलजमाव हो गया। शहरी क्षेत्र के दरभंगा टावर, सुंदरपुर, लक्ष्मीसागर, चूनाभठ्ठी, फैजुल्ला खां, रहम खां, बंगालीटोला, न्यू बलभद्रपुर, कबीरचक, दोनार, शाहगंज आदि इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया। नाले का पानी सड़कों पर फैलने लगा। तेज हवाओं से साथ हो रही बारिश से घंटों बिजली गुल रही। कई स्थानों पर बिजली का तार टूट गया। हालांकि, कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.