Move to Jagran APP

विद्युत सब स्टेशन होने के बाद भी अंधेरे में रहने को विवश

मैं गायघाट प्रखंड की मैठी पंचायत बोल रही हूं। बसतपुर उर्फ मजिठी रौनापुरा सतघट्टा कोठिया एवं पंचगछिया मिलाकर मेरा सृजन हुआ।

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Sep 2019 01:34 AM (IST)Updated: Sun, 29 Sep 2019 06:28 AM (IST)
विद्युत सब स्टेशन होने के बाद भी अंधेरे में रहने को विवश

मुजफ्फरपुर : मैं गायघाट प्रखंड की मैठी पंचायत बोल रही हूं। बसतपुर उर्फ मजिठी, रौनापुरा, सतघट्टा, कोठिया एवं पंचगछिया मिलाकर मेरा सृजन हुआ। पहले बखरी बहादुरपुर पकड़ी भी मेरे परिवार के सदस्य थे। 2001 की परिसीमन में तीन गांवों को हटा दिया गया एवं रौना को जोड़ दिया गया। मेरी गोद में तीन किलोमीटर फोरलेन, विद्युत सबस्टेशन, उप स्वास्थ्य केंद्र एंव छोटे उद्योग हैं। इसके बावजूद मैं बदहाल हूं। विद्युत सब स्टेशन रहने के बाद भी मैं अंधेरे में गुजर करती हूं। बिजली की आंख- मिचौली से त्रस्त हूं। मेरी गोद में 16 वार्ड है जिसमें 12 वाडरें मे नल का जल योजना की राशि निकासी हो गई, परन्तु योजना अधूरी है। फलत: पानी नल से नहीं मिल रहा। ऐतिहासिक पोखर अतिक्रमण का शिकार है जिसे कोई देखने वाला नहीं है। राजस्व कार्यालय डिजायन भवन के बदले निजी व्यक्ति के यहा चल रहा है। इसकी शिकायत सीओ से की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैं ओडीएफ हूं परन्तु शौचालय की राशि लाभुकों को नहीं मिल सकी। भुगतान हेतु दो हजार रुपये बतौर रिश्वत मागे जा रहे हैं। वार्ड में स्वच्छता की दिशा में कार्य नहीं हो रहा है और न हीं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सड़क की स्थिति पर गौर करें एक और जहां फोरलेन एवं मुजफ्फरपुर-दरभंगा पुरानी सड़क सुखद अनुभूति है। वहीं ग्रामीण सड़कें बदहाल हैं। दुर्गास्थान मैठी से होते हुए बहादुरपुर मैठी चौक पीडब्ल्यूडी सड़क से महादलित बस्ती में कच्ची सड़कें आवागमन का साधन हैं। वह भी कई जगह गढ्डों में तब्दील है। सतघट्टा से जोड़ने वाला पुल नाम के लिए दो बार बना, लेकिन एक भी कार्य नहीं हुआ। उक्त पुल की मांग को लेकर तीन बार अनशन, धरना- प्रदर्शन एवं आदोलन हो चुका है। प्रशासनिक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं जिससे लोगों की क्षुब्धता बढ़ती जा रही है। राजकीय नलकूप कई वर्षो से खराब पड़ा है।

loksabha election banner

पंचायत एक नजर में

प्राथमिक विद्यालय 10

मध्य विद्यालय 6

उच्चतर मावि 1

मंदिर 6

उपस्वास्थ्य केंद्र 2

आंगनबाड़ी केंद्र 10

विद्युत सबस्टेशन 1

जनवितरण प्रणाली 2

पैक्स जनवितरण प्रणाली 1

मंदिर 6

मतदाता 9 हजार

ये हुए शामिल

पूर्व मुखिया रामलगन राय, पूर्व उपमुखिया रामलाला राय, पंसस पति राजीव कुमार, राजेश कुमार, वकील राय, शकर राम, रामबाबू राम, मुन्ना राम, शकर राय, वकील राय, जितेनद महतो टूनटून महतो उपेंद्र राम आदि नया कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास : मुखिया संजय मंडल ने कहा कि विकास का नया कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण सड़कों के पक्कीकरण व पंचायत के क्षेत्राधिकार से बाहर की समस्या के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि से मिलकर कोशिश की जा रही है। बुनियादी समस्याओं को हद तक दूर किया गया है। 11 वाडरें में नल- जल योजना पूर्ण होने को है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.