Move to Jagran APP

Pollution updates: आरेंज जोन में मुजफ्फरपुर का प्रदूषण ग्राफ, बढ़ी लोगों की परेशानी

बुधवार की बात करें तो मुजफ्फरपुर का एक्यूआई 254 पटना का एक्यूआई 271 और गया का एक्यूआई 174 पर जाकर थमा। इसके साथ ही सांस संबंधी बीमारी के मरीज की संख्या बढ़ गई है। डा.एसके पाण्डेय ने बताया कि सांस लेने में भी परेशानी की शिकायत मिल रही है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Thu, 18 Nov 2021 08:10 AM (IST)Updated: Thu, 18 Nov 2021 10:59 AM (IST)
जाम व जगह-जगह कचरा जलाने से वायु गुणवत्ता बुरा प्रभाव पड़ रहा है। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जासं। मुजफ्फरपुर में प्रदूषण का ग्राफ आरेंज जोन में चल रहा। सेंट्रल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जो एक्यूआइ जारी की गई है उसके मुताबिक बुधवार को प्रदूषण का ग्राफ 254 पर जाकर थमा। मंगलवार व बुधवार की तुलना करें तो बुधवार को ग्राफ नीचे आया है। मंगलवार को पटना का एक्यूआइ 297, गया का 170 व मुजफ्फरपुर का एक्यूआइ 297 पर पहुंचा। वहीं बुधवार की बात करें तो मुजफ्फरपुर का एक्यूआई 254, पटना का एक्यूआई, 271 और गया का एक्यूआई 174 पर जाकर थमा। इसके साथ ही सांस संबंधी बीमारी के मरीज की संख्या बढ़ गई है। सदर अस्प्ताल के मेडीसीन विशेषज्ञ डा.एसके पाण्डेय ने बताया कि प्रदूषण बढऩे से लोगों ने सुबह में सांस लेने में भी परेशानी की शिकायत मिल रही है। आम लोगों से अपील की है कि वह मास्क का उपयोग करें। कचरा को इधर-उधर नहीं जलाएं। शहर में जाम भी प्रदूषण को बढ़ावा देने में सहायक हो रहा है। प्रशासन की ओर से सड़क पर उड़ रहे धूलकण को रोकने, पुराने धुंआ देने वाले वाहन को सड़क से हटाने तथा जाम को कम करने के उपाय होना चाहिए।

loksabha election banner

प्रदूषण का ये रहा ग्राफ

तिथि----मानक

तीन नवंबर---244 एक्यूआइ

चार नवंबर---285 एक्यूआइ

पांच नवंबर---306 एक्यूआइ

छह नवंबर--303 एक्यूआइ

सात नवंबर--321 एक्यूआइ

आठ नवंबर ---358 एक्यूआइ

10 नवंबर ----249 एक्यूआइ

11 नवंबर----256 एक्यूआइ

12 नवंबर----202 एक्यूआइ

13 नवंबर---255 एक्यूआइ

14 नवंबर---254 एक्यूआइ

15 नवंबर--231 एक्यूआइ

16 नवंबर---290 एक्यूआइ

17 नवंबर---254 एक्यूआई

वायु गुणवत्ता का ये है मानक

शून्य से 50 के बीच एक्यूआइ अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

आमगोला में जुआ के ठिकाने पर छापेमारी, पांच गिरफ्तार

जासं, मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला इलाके में पुलिस ने जुआ के ठिकाने पर छापेमारी की। किराये के मकान में संचालित जुआ के अड्डे से पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। वहां से ताश के पत्ते व 2,366 रुपये जब्त किए गए। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों की पहचान आमगोला के आकाश कुमार उर्फ पांचू, पंखा टोली बढ़ई टोला के राहुल कुमार, पंखा टोली के देवराज, आमगोला पंखा टोली के गौरव कुमार उर्फ विशाल व पंखा टोली बढ़ई टोला के सचिन कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस के बयान पर सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि काफी दिनों से यहां पर जुआ का अडडा चल रहा था। मोहल्लेवासियों से सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर सभी को दबोचा।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.