Move to Jagran APP

Lok Sabha Election Phase V: मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार की तीन लोस क्षेत्रों में वोटिंग शुरू

सात बजे सुबह से शाम छह तक होगा मतदान। उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर मधुबनी और सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र में कल उम्मीदवारों की किस्मत होगी ईवीएम में लॉक।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 05 May 2019 10:09 PM (IST)Updated: Sun, 05 May 2019 10:09 PM (IST)
Lok Sabha Election Phase V: मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार की तीन लोस क्षेत्रों में वोटिंग शुरू
Lok Sabha Election Phase V: मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार की तीन लोस क्षेत्रों में वोटिंग शुरू

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के तीन लोकसभा क्षेत्र के लिए सोमवार को मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। मुजफ्फरपुर, मधुबनी व सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे। मतों की गिनती 23 मई की सुबह आठ बजे से होगी।

loksabha election banner

ये हैं उम्मीदवार :

अजय निषाद भाजपा, राजभूषण चौधरी विकासशील इंसान पार्टी, स्वर्णलता देवी बसपा, अनिरुद्ध सिंह ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, जौहर आजाद बहुजन मुक्ति पार्टी, देवेंद्र राकेश बज्जिकांचल विकास पार्टी, धर्मेंद्र पासवान भारतीय मोमिन फ्रंट, नंदन कुमार जनता पार्टी, नागेश्वर प्रसाद सिंह राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी, पंकज कुमार आप और हम पार्टी, प्रदीप कुमार सिंह शिवसेना, मो. इदरीस एसयूसीआइ कम्युनिस्ट, रेणु खारी जन अधिकार पार्टी, शिवशक्ति मोनू बिहार लोक निर्माण दल, शिवा बिहारी सिंघानिया भारत निर्माण पार्टी, सुखदेव प्रसाद वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल, सुधीर कुमार झा युवा क्रांतिकारी पार्टी व सुरेंद्र राय राष्ट्रीय ङ्क्षहद सेना, अजितांश गौड़ निर्दलीय, मुकेश कुमार निर्दलीय, रीतेश प्रसाद निर्दलीय व सुरेश कुमार निर्दलीय।

बनाए गए हैं 1748 मतदान केंद्र

मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1748 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर 17 लाख 30 हजार 553 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता वोट डालेंगे।

गायघाट :

कुल मतदान केंद्र : 314

कुल मतदाता : 3 लाख तीन हजार 81

पुरुष मतदाता : एक लाख 60 हजार 455

महिला मतदाता : एक लाख 42 हजार 287

अन्य मतदाता : तीन

पुरुष सेवा मतदाता : 321

महिला सेवा मतदाता : 15

औराई :

कुल मतदान केंद्र संख्या- 311

कुल मतदाता : दो लाख 96 हजार 150

पुरुष मतदाता : एक लाख 58 हजार 747

महिला मतदाता : एक लाख 37 हजार 180

अन्य मतदाता : पांच

पुरुष सेवा मतदाता : 210

महिला सेवा मतदाता : आठ

बोचहां सुरक्षित

कुल मतदान केंद्र संख्या - 272

कुल मतदाता : दो लाख 73 हजार 420

पुरुष मतदाता : एक लाख 44 हजार 740

महिला मतदाता : एक लाख 28 हजार 295

अन्य मतदाता : दो

पुरुष सेवा मतदाता : 363

महिला सेवा मतदाता : 20

सकरा सुरक्षित

कुल मतदान केंद्र संख्या- 261

कुल मतदाता : दो लाख 56 हजार 408

पुरुष मतदाता : एक लाख 35 हजार 280

महिला मतदाता : एक लाख 20 हजार 519

अन्य मतदाता : पांच

पुरुष सेवा मतदाता : 583

महिला सेवा मतदाता : 21

कुढऩी

कुल मतदान केंद्र संख्या- 286

कुल मतदाता : दो लाख 86 हजार 550

पुरुष मतदाता : एक लाख 52 हजार 630

महिला मतदाता : एक लाख 33 हजार 213

अन्य मतदाता : चार

पुरुष सेवा मतदाता : 677

महिला सेवा मतदाता : 26

मुजफ्फरपुर :

कुल मतदान केंद्र : 304

कुल मतदाता : तीन लाख 14 हजार 944

पुरुष मतदाता : एक लाख 68 हजार 165

महिला मतदाता : एक लाख 46 हजार 235

अन्य मतदाता : 14

पुरुष सेवा मतदाता : 478

महिला सेवा मतदाता : 52

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कल


मधुबनी। लोकसभा आम चुनाव के पांचवें चरण के तहत आज 06 मई सोमवार को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में मतदान कराया जाएगा। इसके लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान कर्मियों का दल बूथों पर पहुंच गए हैं। सुरक्षा कर्मी भी मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए हैं। सोमवार की सुबह छह बजे से मॉक पोल प्रारंभ होगी। जबकि सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ होगा। शाम छह बजे तक मतदान प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी। शांतिपूर्ण माहौल में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। बूथों की सुरक्षा हेतु थ्री टीयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बूथों की सुरक्षा के लिए सीपीएफ की 22 कंपनी, बीएमपी की 17 कंपनी समेत पांच हजार पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान तथा डेढ़ हजार होमगार्ड को तैनात किया गया है।

1,837 बूथों पर डाले जाएंगे वोट 


सोमवार को इस लोकसभा क्षेत्र के सभी 1,837 बूथों पर मतदान कराया जाएगा। इस लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या- 17,91,166 है। इसमें 9,44,657 पुरुष मतदाता, 8,46,458 महिला मतदाता, 51 थर्ड जेंडर मतदाता तथा 20,871 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इस क्षेत्र के मतदाता आज सोमवार को दो महिला समेत सभी 17 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत अपने मताधिकार का प्रयोग कर ईवीएम में लॉक कर देंगे। मतदान प्रक्रिया समाप्त होते ही इस क्षेत्र का जनादेश ईवीएम में लॉक हो जाएगा। जिसका खुलासा 23 मई को मतगणना के दिन ही होगा। इस क्षेत्र के उम्मीदवारों में से महागठबंधन की ओर से वीआइपी उम्मीदवार बद्री कुमार पूर्वे, एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार यादव तथा निर्दलीय उम्मीदवार सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है।

सेक्टर, जोन से लेकर सुपर जोन में बांटा गया क्षेत्र 

शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने मधुबनी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पडऩे वाले जिले के चार विधान सभा क्षेत्रों- मधुबनी, हरलाखी, बिस्फी एवं बेनीपट्टी को नौ सुपर जोन, 18 जोन, 112 सेक्टर तथा 494 पीसीसीपी में बांट दिया है। मतदान प्रक्रिया पर सामान्य प्रेक्षक भी पैनी नजर रखेंगे। इसके अलावा दरभंगा जिला के दो विधान सभा क्षेत्र-केवटी व जाले भी मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में आता है। जिला नियंत्रण कक्ष से भी मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी जाएगी। जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से लेकर जिले के आला अधिकारी भी मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे।

आरके कॉलेज स्थित बज्रगृह में जमा किया जाएगा पोल्ड ईवीएम एवं वीवीपैट 

शांतिपूर्ण मतदान के लिए थाना स्तर, अनुमंडल स्तर से लेकर जिलास्तर पर भी क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। जिला से सटे भारत-नेपाल सीमा एवं अंतरर्जिला सीमा को भी सील कर दिया गया है। 26 जगहों पर चेक प्वाइंट व ड्राप गेट का निर्माण किया गया है। मतदान समाप्ति के बाद पोल्ड ईवीएम एवं वीवीपैट को जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज में विधानसभावार बनाए गए बज्रगृहों में सुरक्षित रखा जाएगा। बज्रगृह की सुरक्षा हेतु भी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सबसे अंदरूनी सुरक्षा घेरा पर केन्द्रीय अद्र्धसैनिक बलों को तो मध्य स्तर के घेरा पर बीएमपी को तैनात किया गया है। वहीं बाहरी घेरा की सुरक्षा जिला सशस्त्र पुलिस के हवाले किया गया है।

इवीएम और वीवीपैट के साथ कर्मी और अधिकारी बूथों के लिए रवाना

सीतामढ़ी। मतदान को लेकर रविवार को इवीएम व वीवीपैट का वितरण किया गया। करीब दो बजे से एसडीओ सदर मुकुल कुमार गुप्ता के साथ ही अन्य विधानसभा के रिटर्निगं ऑफिसर के निर्देशन में प्रशासनिक कर्मियों ने पीसीसीपी को विभिन्न बूथों तक इवीएम व वीवीपैट पहुंचाने की जवाबदेही दी। सभी पीसीसीपी को निर्धारित तीन चार बूथों तक देर रात में इवीएम पहुंचानी है। पीसीसीपी में दंडाधिकारी के साथ ही सुरक्षा कर्मी को मुस्तैद किया गया था। पीसीसीपी को सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर डुमरा में एमपी हाईस्कूल व डायट भवन में वितरण केंद्र बनाया गया था।

 इसके कार्य के लिए जब्त वाहनों को महिला कॉलेज व एमपी हाई स्कूल के मैदान में जमा किया गया था। वहां से सभी पीसीसीपी को वाहन दिया गया तथा इसके बाद दो केंद्रों से उन्हें वीवीपैट व इवीएम देकर बूथों के लिए रवाना किया। इसके कारण सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क के बड़ी बाजार चौक से लेकर हनुमान मंदिर चौक तक भीड़ व जाम की समस्या बनी रही।

 इस बार पीसीसीपी की टीम में महिला पुलिस की संख्या में खासी देखी गई। बडी बाजार, डायट भवन, एमपी हाई स्कूल, महिला कॉलेज व स्टेडियम के क्षेत्र में चारों तरफ पुलिस व वाहनों की भीड़ लगी रही। देर शाम तक वितरण के उपरांत पीसीसीपी टीम अपने निर्धारित बूथों को रवाना हो गई। इधर, डुमरा प्रखंड परिसर से मतदान कर्मियों को ऑटो व अन्य वाहनों से निर्धारित बूथों पर भेज दिया गया। एमपी हाई स्कूल से सीतामढ़ी, सुरसंड, परिहार व बथनाहा विधान सभा एवं डायट भवन से बाजपट्टी व रुन्नीसैदपुर विधान सभा के बूथों के लिए पीसीसीपी को सामग्री उपलब्ध कराई गई। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.