Move to Jagran APP

PM Modi की 2019 की अंतिम 'मन की बात': संकल्प -95 के प्रयास को पीएम ने बताया आदर्श

प्रधानमंत्री के मन की बात में चंपारण की सराहना। राष्ट्रीय फलक पर चमका बगहा देशवासियों से की अनुकरण की अपील।

By Murari KumarEdited By: Published: Sun, 29 Dec 2019 10:47 PM (IST)Updated: Sun, 29 Dec 2019 10:47 PM (IST)
PM Modi की 2019 की अंतिम 'मन की बात': संकल्प -95 के प्रयास को पीएम ने बताया आदर्श
PM Modi की 2019 की अंतिम 'मन की बात': संकल्प -95 के प्रयास को पीएम ने बताया आदर्श

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 के आखिरी मन की बात कार्यक्रम में छात्रों और युवाओं को संबोधित किया। यह चंपारण के लिए खास था। बगहा जैसा सुदूरवर्ती इलाका केंद्र में रहा। भैरोगंज में एक हफ्ते पूर्व आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर को पीएम ने आदर्श बताया। साथ ही देशवासियों से अनुकरण की अपील की।

loksabha election banner

 पीएम ने कहा कि केआर स्कूल, बेतिया के 1995 बैच के छात्रों ने अनूठी पहल की। समाजसेवा का लक्ष्य निर्धारित करते हुए संकल्प-95 नामक ग्रुप बनाया। इनकी सक्रियता से भैरोगंज हाईस्कूल परिसर में निशुल्क शिविर लगा। इसमें करीब 1400 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई। साथ ही दवा वितरित की गईं। पीएम ने संकल्प -95 के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया। 

क्या है संकल्प -95

इस ग्रुप में आइएएस, आइआरएस, चिकित्सक, अभियंता, व्यवसायी व राजमिस्त्री हैं। मंजिल हासिल करने के बाद केआर हाईस्कूल, बेतिया से वर्ष 1995 में दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले दोस्तों ने समाजसेवा की ठानी। वर्ष 2016 में ग्रुप बनाया। इसमें आइआरएस युद्धस्थ कुमार, पंकज राव, मदन मणिक, प्रदीप कुमार, बलजीत ङ्क्षसह, मणिकांत ठाकुर, प्रणीत कुमार, डॉ. संतोष कुमार,  डॉ. राजीव कुमार,  डॉ. सुरेंद्र कुमार, प्रणब,  डॉ.. उपेंद्र कुमार, राजीव ङ्क्षसह, राजीव चौधरी, संजय कुमार, केशव कुमार, पवन उपाध्याय, दीपेंदु चटर्जी, डा. सुरेंद्र ङ्क्षसह हैं। इनके प्रयास से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। एक लाख से अधिक गरीबों की स्वास्थ्य जांच हो चुकी है। 

समाजसेवा से जुड़े हैं कई अन्य ग्रुप

बगहा में समाजसेवा के क्षेत्र में युवाओं के कई अन्य ग्रुप सक्रिय हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय कुमारबाग से पढ़ाई करने वाले युवाओं का ग्रुप समय-समय पर गरीबों के सेवार्थ शिविरों का आयोजन करता है। इसमें शामिल सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी के प्राध्यापक अमित रंजन, सहायक कमांडेंट अंजय रजक, शिक्षक नागेंद्र प्रसाद ङ्क्षसह आदि वर्ष 2018 से वस्त्र वितरण, नेत्र जांच शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं। आरएन कॉलेज मोतिहारी से वर्ष 2004 में बीएएमएस की डिग्री लेनेवाले डॉ. रणवीर ङ्क्षसह, डॉ. देवेंद्र राव, डा. संजय कुमार, डा. राकेश  केसरी व डा. प्रभात ङ्क्षसह की टीम दोन के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में हर साल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करती है। 

रंग लाया आइआरएस का प्रयास

बगहा एक प्रखंड के भैरोगंज नड्डा के युद्धस्थ कुमार सिंह (आइआरएस) संकल्प - 95 के सदस्य हैं। उनके प्रयास से बीते 8 दिसंबर को भैरोगंज में स्वास्थ्य जांच कैंप लगा था। इसमें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया के चिकित्सकों ने भी हिस्सा लिया था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.