Move to Jagran APP

पश्चिम चंपारण के बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में पाइपलाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति शीघ्र

West Champaran News बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में शीघ्र ही पाइपलाइन के माध्यम से आक्सीजन की आपूर्ति होगी। इस बारे में प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ. के.बी.एन. सिंह से आवश्यक चर्चा करते हुए कई बिंदुओें पर निर्माणकर्ता को आवश्यक निर्देश दिया।

By Murari KumarEdited By: Published: Fri, 25 Dec 2020 09:05 AM (IST)Updated: Fri, 25 Dec 2020 09:05 AM (IST)
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में पाइपलाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति होगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पश्चिम चंपारण, जागरण संवाददाता। बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में शीघ्र ही पाइपलाइन के माध्यम से आक्सीजन की आपूर्ति होगी। बीएचआइसीआइएल के परियोजना प्रबंधक नीतीश कुमार उपाध्याय ने अभियंता के साथ इस योजना की प्रगति की समीक्षा की। प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ. के.बी.एन. सिंह से आवश्यक चर्चा करते हुए कई बिंदुओें पर निर्माणकर्ता को आवश्यक निर्देश दिया। डॉ. सिंह को कहा कि अगर मानक के अनुसार काम नहीं हो तो सूचना दें। संवेदक पर आवश्यक कार्रवाई हाेगी। जांच को पहुंचे पदाधिकारी ने बताया कि पूरे राज्य में मात्र पांच अस्पतालों में ही पाइप लाइन से आक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था हो रही है। इसमें बगहा, अरेराज, चकिया, पकड़ीदयाल व फलपरास शामिल हैं। गुजरात की कंपनी मलानी कंस्ट्रक्शन के द्वारा काम किया जा रहा है। प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. सिंह ने बताया कि सभी जर्जर भवनों की मरम्मत, रंग- रोगन करने के लिए सिविल सर्जन को पत्राचार किया गया है।

loksabha election banner

पिपरासी में नौ उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का होगा निर्माण 

बगहा: सिविल सर्जन अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि पिपरासी में नौ उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण शीघ्र होगा।  निरीक्षण करने के उपरांत सिविल सर्जन ने बताया कि कोडिंग 19 वैक्सीन के लिए अलग कमरा चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है । दवा भंडार गृह का निरीक्षण किया गया । जिसमें साफ सफाई का अभाव दिखा । सभी स्वास्थ्य कर्मियों का सर्विस बुक अपलोड करने का निर्देश दिया गया है ।

 निरीक्षण के दौरान प्रभारी डाॅ. रविंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा एएनएम की रिक्त पद, लेखापाल की रिक्त पद तथा नौ उप स्वास्थ्य केंद्र की भवन निर्माण के लिए मांग की गई । जिसमें सीएस ने नौ उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाने के लिए राशि मुहैया कराने का आश्वासन पीएसी प्रभारी को दिया । टेक्नीशियन नियुक्ति के बारे में जानकारी दी गई। बहुत जल्द सभी तरह के बीमारियों की जांच शुरू कर दी जाएगी । अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त नजर आई । सभी प्रकार के दवा उपलब्ध रखने का हिदायत दी गई है । कोई दवा समाप्त नहीं होना चाहिए । बाकी सभी अपडेट पाया गया ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.