Move to Jagran APP

कम होगी यात्रियों की परेशानी, दरभंगा एयरपोर्ट के बाहर होगी वाहन पार्किंग की व्यवस्था

जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश। कहा कि एनएच (दरभंगा-जयनगर) पथ के सामानांतर 800 फीट लंबा एवं 20 से 25 फीट चौड़ा वाहन पार्किग बनाया जाएगा। पार्किंग के लिए भूमि चिह्नित किए जा रहे हैं।

By Ajit kumarEdited By: Published: Tue, 05 Jan 2021 09:20 AM (IST)Updated: Tue, 05 Jan 2021 09:20 AM (IST)
कम होगी यात्रियों की परेशानी, दरभंगा एयरपोर्ट के बाहर होगी वाहन पार्किंग की व्यवस्था
एनएच से सटे 31 एकड़ जमीन चिह्नित करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को डीएम ने दिया।

दरभंगा, जासं। दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करनेवालों की परेशानियां शीघ्र दूर की जाएंगी। यहां तत्काल हो रही परेशानियों को देखते हुए यात्री सुविधाओं में वृद्धि को लेकर प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गई है। सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। कहा कि एनएच (दरभंगा-जयनगर) पथ के सामानांतर 800 फीट लंबा एवं 20 से 25 फीट चौड़ा वाहन पार्किग बनाया जाएगा। पार्किंग के लिए भूमि चिह्नित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त एनएच के बगल में टेम्पो स्टैंड बनाने के लिए अंचलाधिकारी सदर को एवं यात्री शेड बनाने के लिए कार्यपालक अभियंता, एलएईओ -वन को तत्काल प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

loksabha election banner

गर्भवती महिला व दिव्यांगोंं के लिए बैट्री चालित ट्राई साइकिल

एयरपोर्ट को तत्काल मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से विधान पार्षद संजय झा द्वारा बैट्री चालित 02 ट्राई-साइकिल उपलब्ध कराई गई है। इसका उपयोग होमगार्ड के जवानों द्वारा दिव्यांग, गर्भवती महिला एवं बुजूर्ग लोगों को सड़क से हवाई अड्डा तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा। अगर यह उपयोगी सिद्ध होगा तो 10 ट्राई-साईकिल और उपलब्ध कराई जाएगी।

सकरी की ओर होगा 31 एकड़ भूमि का अधिग्रहण

एयरपोर्ट के पीछे सकरी की ओर एनएच से सटे 31 एकड़ जमीन चिह्नित करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को डीएम ने दिया। इसके अतिरिक्त दरभंगा एयरपोर्ट पर मखाना व्यंजन एवं मिथिला पेंटिग के लिए 10 फीट गुणा 10 फीट के 02 स्टॉल उपलब्ध कराने हेतु एयरपोर्ट ऑथारिटी से अनुरोध किया गया है।

दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण दरभंगा महाराज के नाम करने को ले धरना 

दरभंगा : दरभंगा हवाई अड्डा का नामकरण दरभंगा के महाराज कामेश्वर स‍िंंह के नाम पर करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों सोमवार डीएम के समक्ष धरना दिया। इस दौरान हवाई अड्डा का नामकरण देश के चर्चित दानवीर कामेश्वर स‍िंह के नाम पर करने को लेकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी संजय राय ने किया। मौके पर जियाउल हक की अध्यक्षता में सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए हम श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरके दत्ता ने कहा कि देश की आजादी एवं आधुनिक भारत के निर्माण में सबसे अहम भूमिका एवं अनुदान देने वाले दरभंगा हवाई अड्डा का निर्माण करने वाले दरभंगा महाराजाधिराज कामेश्वर ङ्क्षसह के नाम पर हो। महाराजाधिराज के नाम पर दरभंगा हवाई अड्डे का नामकरण नहीं होना मिथिला एवं राष्ट्र का अपमान है। इसे, हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। स्थानीय सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री एवं नागरिक उड्डयन मंत्री से पूर्व के निर्णय पर पुन: विचार करने की मांग की। धरना सभा में लोगों ने कहा कि नेताओं को इस दिशा में विचार करते हुए देश व समाज हित में दरभंगा हवाई अड्डा के संस्थापक महाराजाधिराज कामेश्वर ङ्क्षसह का नाम इससे जोड़ा जाना चाहिए। धरना सभा को संबोधित करने वालों में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ रंगनाथ ठाकुर , हीरा गुप्ता, हीरालाल राम, संजय सदा , हेमंत यादव ,राजद नेता रामचंद्र यादव, मनोज शाह ,सोनू मंडल, राजू यादव ,आशुतोष दत्ता, कृष्ण कांत झा, अमर कांत झा , राम कृष्ण लाल दास ,अशोक मंडल, जितेंद्र ठाकुर , नीरज कुमार, राजेंद्र शाह, रामदाय देवी, सुमित्रा देवी, संतोष कुमार झा, एहसान अहमद,  हरिशंकर गुप्ता आदि शामिल थे।

 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.