Move to Jagran APP

पैक्स चुनाव : साहेबगंज में 42 ने किया नामांकन

मुजफ्फरपुर साहेबगंज में पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 42 लोगों ने नामांकन किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 03 Dec 2019 01:22 AM (IST)Updated: Tue, 03 Dec 2019 01:22 AM (IST)
पैक्स चुनाव : साहेबगंज में 42 ने किया नामांकन
पैक्स चुनाव : साहेबगंज में 42 ने किया नामांकन

मुजफ्फरपुर : साहेबगंज में पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 42 लोगों ने नामांकन किया। इनमें जगदीशपुर पंचायत से विनय कुमार, बैधनाथपुर से कन्हैया चौधरी, वासुदेवपुर सराय से ब्रजकिशोर राय, शिवनाथ राय, माधोपुर हजारी से रामजन्म राय, गुलाबपट्टी से अनिल सिंह, चंदन कुमार, हलीमपुर से लखिन्द्र पटेल, बी पट्टी से ऋषिश्वरनाथ सिन्हा, आकिब जावेद खान, प्रह्लाद पाडेय, रीमा देवी, भागवत भगत, रूप छपरा से रामकुमार यादव, रामबाबू चौधरी, सविता कुमारी, हुस्सेपुर से जितेंद्र कुमार सिंह, रामनिवास सिंह, ,हुस्सेपुर रत्ती से रामवल्लभ पटेल, बंगरा निजामत से देवेंद्र सिंह, मंटू तिवारी, सुजाता कुमारी, पहाड़पुर मनोरथ से मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, ममता सिंह, रामलगन पासवान, पकड़ी बसारत से वीरेंद्र कुमार, मन्नी रौशन कुमार, गौड़ा से फूलदेव महतो, रमेश कुमार, परसौनी रईसी से शशिरंजन कुमार, पूजा कुमारी, बसंतपुर चैनपुर से सिंकू कुमारी, सरैया से महाराज पंडित, ज्योति नारायण ठाकुर, चंदन कुमार, ओमप्रकाश सिंह, राजेपुर से आनंद मोहन मिश्रा, रामजी दास, नंदकिशोर भगत, बी कल्याण से लक्ष्मण सहनी, मनोज भगत शामिल हैं।

loksabha election banner

कुढ़नी में पहले दिन 196 ने दाखिल किए पर्चे

पैक्स चुनाव के नामाकन के प्रथम दिन 196 लोगों ने नाम निर्देशन का पर्चा दाखिल किया जिसमे अध्यक्ष पद के 64 एवं प्रबंध समिति सदस्य के 132 नामाकन शामिल हैं। दरियापुर कफेन पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए अनीता देवी, रंजन कुमार, संजय कुमार चौधरी, तुर्की से शिवजी राय, संजय कुमार, चढुआ से मनोज राय, नवल किशोर सिंह यादव, सुरेश राय, कुढ़नी से अनिकेत कुमार, प्रदीप कुमार राय, किशुनपुर बलौर से रामप्रवेश सिंह, संजीव कुमार, संजय सिंह, सिकंदर सिंह, केरमाडीह से संजय कुमार, फकुली से कंतलाल राय, चंदेश्वर मिश्र, शाहपुर मरीचा से सुरेश पाडेय, उमेश कुमार, लक्ष्मी देवी, नगीना राय, उमेश कुमार, नरेंद्र कुमार, रतनौली से ऋषिकेश कुमार सहनी, सोनवर्षा से रघुवीर साह, जमहरुआ से संजय कुमार, बसौली से शभू राय, जनार्दन कुमार, सुनील कुमार, बलौरडीह से राहुल कुमार, राजेश्वर तिवारी, सकरी सरैया से अजय कुमार, सुनेलाल कुमार, चकिया से सुमित कुमार, सुमेरा से हरेन्द्र महतो, माधोपुर सुस्ता से पवित्र राय, जगदीश राय, खरौनाडीह से नीरज कुमार, राजेन्द्र चौधरी, छाजन पश्चिमी से विजय गुप्ता, किशुनपुर मोहिनी से विपिन कुमार, सुबोध कुमार, गोरैया दुबियाही से पंकज कुमार सिंह, लदौरा से मो हामिद, मो इबरान, पकाही से रविन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, प्रमोद प्रसाद सिंह, किनारू से रमेश कुमार सिंह, हरपुर बलरा से मनोज कुमार सिंह, हरिशकर मनियारी से सुनील कुमार, मुकेश कुमार, रघुनाथपुर मधुबन से कौशलेश कुमार, मोहम्मदपुर मोबारक से शशिभूषण शर्मा, अमरख से सीता देवी, जगरनाथपुर से केशव राय, रजला से दिनेश झा, शुभनारायण सिंह, प्रेम कुमार सिंह ,कुमकुम देवी, किशुनपुर मधुबन से राज कुमार राय, चंदेश्वर सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामाकन का पर्चा दाखिल किया। इसकी पुष्टि प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार ने की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.