Move to Jagran APP

बकरीद पर व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ढाई सौ से अधिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती Muzaffarpur News

डीएम व एसएसपी ने ब्रीफिंग में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को दिए निर्देश। अफवाहों पर सतर्क रहने को कहा गया सौहार्द बिगाडऩे वालों पर सख्ती।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sat, 10 Aug 2019 12:12 PM (IST)Updated: Sun, 11 Aug 2019 10:13 AM (IST)
बकरीद पर व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ढाई सौ से अधिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती Muzaffarpur News
बकरीद पर व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ढाई सौ से अधिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बकरीद पर जिले की विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए ढाई सौ से अधिक मजिस्ट्रेटों व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। डीएम आलोक रंजन घोष व एसएसपी मनोज कुमार ने मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
 डीएम ने कहा कि जिले में आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की परंपरा रही है। इसके बावजूद संवेदनशीलता के साथ पैनी निगाह रखेंगे। उन्होंने किसी भी तरह की कोताही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा, सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वाले असमाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है। शांति भंग करने वाले जेल भेजे जाएंगे। सभी संवेदनशील स्थलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। असमाजिक तत्व या सामाजिक सौहार्द में खलल डालने वालों पर सख्ती से पेश आने को कहा।
एसएसपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखें। अफवाहों से भी शांति भंग करने का प्रयास किया जाता है। कहीं से किसी भी प्रकार की अफवाह की जानकारी मिलते ही इसे फैलाने वाले की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करें। ब्रीफिंग में नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, डीडीसी उज्ज्वल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अतुल कुमार वर्मा, एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार, पश्चिमी अनिल कुमार दास आदि मौजूद थे।
जिले को आठ सेक्टरों में बांटा गया
विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले को आठ सेक्टरों में बांटकर मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा 246 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व इतने ही पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं। पूर्वी अनुमंडल क्षेत्र में 107 व पश्चिमी में 139 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।
ये दिए गए निर्देश
- शहरी क्षेत्रों में मस्जिद तक आने जाने-वाले रास्तों की साफ-सफाई का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया।
- सिविल सर्जन जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों व उपकेंद्रों को क्रियाशील रखेंगे। विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में डीडीसी और अपर पुलिस अधीक्षक रहेंगे।
जिला कंट्रोल रूम आज सुबह से रहेगा कार्यरत
समाहरणालय परिसर स्थित पीआइआर में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यह रविवार सुबह छह बजे से मंगलवार रात दस बजे तक कार्यरत रहेगा।
कंट्रोल रूम का नंबर
0621-2212377
0621-2216275

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.