Move to Jagran APP

Bihar assembly election : अब नहीं चलेगी किसी की दबंगई, खंगाली जा रही कुंडली

Bihar assembly election फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार चल रही छापेमारी। पुलिस महानिरीक्षक कर रहे मॉनीटरिंगनियमित तौर पर जिलों से आ रही रिपोर्ट।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 08 Jul 2020 02:55 PM (IST)Updated: Wed, 08 Jul 2020 02:55 PM (IST)
Bihar assembly election : अब नहीं चलेगी किसी की दबंगई, खंगाली जा रही कुंडली

दरभंगा, जेएनएन। Bihar assembly election को निष्पक्ष और भयमुक्त कराने के लिए जिले के अपराधी पुलिस के रडार पर हैं। इसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। जेल में रहनेवाले और फरार अपराधियों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। जो अपराधी जेल में हैं वे बाहर नहीं निकल पाए इसकी तैयारी चल रही है। साथ ही जो पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए सघनता के साथ छापेमारी की जा रही है।

loksabha election banner

कुर्की जब्ती जल्द करने का आदेश

चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी वारंटियों को शतप्रतिशत गिरफ्तार करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही जितने अनुसंधानकों के पास कुर्की जब्ती के मामले लंबित हैं उन्हें इस प्रक्रिया जल्द पूरा करने का आदेश दिया है। स्थानीय स्तर पर इसकी मॉनीटरिंग मिथिला क्षेत्र के आइजी अजिमाभ कुमार कर रहे हैं। दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के एसपी से प्रतिदिन फरार वारंटियों और लंबित कुर्की की संख्या और की गई कार्रवाई की सूची मंगाई जा रही है। उसकी साप्ताहिक रिपोर्ट बनाकर पुलिस मुख्यालय भेजा जा रहा है। पुलिस के इस अभियान से फरार आरोपितों में हड़कंप मचा है। जाले के बंसत गांव निवासी शिकर सहनी, बहादुरपुर के ओझौल गांव निवासी अनिल ङ्क्षसह, चांडी निवासी शिवन यादव आदि शातिरों की खोज तेज हो गई है।

सीसीए के लिए बनाई जा रही सूची

अपराधियों को चुनाव दौरान जेल में रखने और जिलाबदर करने के लिए अभी से तैयारी की जा रही है। ऐसे शातिर अपराधियों की सूची थाने स्तर पर बनाने का आदेश दिया गया है। हाल में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान चार शातिर बदमाशों पर सीसीए-12 के तहत कार्रवाई की गई थी। इसमें डकैती, लूट, आम्र्स एक्ट सहित कुल 11 मामले के आरोपित विश्वविद्यालय थाने क्षेत्र के धरमपुर निवासी नारायण दास के पुत्र कुख्यात टिंकू दास, गंगवारा निवासी रामवृक्ष साह के पुत्र विष्णु साह, आजमनगर निवासी प्रदीप साह के पुत्र चंदन कुमार और हत्या, डकैती, लूट सहित कई केस के आरोपित दोनार निवासी राजू दास के पुत्र चंदन दास का नाम शामिल था। साथ ही 54 बदमाशों को जिला बदर करने के लिए सीसीए-3 के तहत कार्रवाई की गई थी। साथ ही जिले के 17 अपराधियों के विरुद्ध डोसियर खोलने का प्रस्ताव विभिन्न थानों से भेजा गया था। एक बार फिर इस तरह के तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का शिकंजा कस गया है।

कुर्की-जब्ती के लंबित मामलों में समस्तीपुर ऊपर

मिथिला क्षेत्र के मधुबनी जिले में वारंटियों की संख्या अधिक है। जबकि, कुर्की जब्ती की संख्या समस्तीपुर जिले में अधिक लंबित है। गैर जमानतीय मामले में दरभंगा में 151, समस्तीपुर में 119 और मधुबनी में 1061 वारंटियों की संख्या है। जबकि, जमानतीय मामले में दरभंगा में 467, समस्तीपुर में 179 और मधुबनी जिले में 455 वारंटी फरार चल रहे हैं। वहीं कुर्की जब्ती के मामले में दरभंगा में 17, समस्तीपुर में 70 और मधुबनी में 34 मामले लंबित हैं। जिसे जल्द से जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया गया है।

एसपी को सख्त आदेश

दरभंगा के आइजी अजिताभ कुमार ने कहा कि फरार वारंटियो की गिरफ्तारी। लंबित कुर्की-जब्ती के मामलों के निष्पादन को लेकर सभी एसपी को सख्त आदेश दिए गए हैं। एसपी कार्यालय से प्रति दिन की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मिल रही है। उसकी समीक्षा हो रही है। साथ ही सबंधित रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी जा रही है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.