Move to Jagran APP

Darbhanga news: ईमानदार राजनीति व विकास को आधार बना नीतीश कुमार ने किया काम : संजय झा

Darbhanga news बारिश में लोगों के बीच पहुंचे जल संसाधन सह सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री उन्होंने राजद सरकार की याद दिलाते हुए कहा कि पहले जितना समय पटना से दरभंगा तक का सफर तय करने में लगता था उससे ज्यादा समय दरभंगा से कुशेश्वरस्थान जाने में लगता था।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Wed, 20 Oct 2021 03:39 PM (IST)Updated: Wed, 20 Oct 2021 03:39 PM (IST)
कुशेश्वरस्थान में जनसंपर्क के दौरान लोगो से संवाद करते जल संसाधन सह पीआरडी मंत्री संजय झा। जागरण

दरभगा, जासं। आज का वोटर बहुत स्मार्ट है। सबको पता है कि बिहार में एनडीए की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही है। 2025 तक बिहार में यह सरकार चलेगी। देश में सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार चल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईमानदार राजनीति और विकास को आधार बनाकर काम किया है। समाज के हर वर्ग का विकास किया है। उपरोक्त बातें कुशेश्वरस्थान विधानसभा के गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान सूबे के जल संसाधन सह सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने कही। संवाददाताओं को उन्होंने राजद सरकार की याद दिलाते हुए कहा कि पहले जितना समय पटना से दरभंगा तक का सफर तय करने में लगता था उससे भी ज्यादा समय दरभंगा से कुशेश्वरस्थान जाने में लगता था। आज मात्र सवा घंटे में दरभंगा से कुशेश्वरस्थान तक का सफर पूरा हो जाता है। विकास के काम हुए है। कुशेश्वरस्थान में बाढ़ और सड़क की समस्या थी। उसे काफी हद तक सरकार ने पाट दिया है।

loksabha election banner

कुशेश्वरस्थान तक की मुख्य सड़क जर्कलेस हो चुकी है। उसकी चौड़ाई बढऩे जा रही है। गांवों की सड़कें बन चुकी है। जहां नहीं हैं वहां प्रक्रिया में है। घर-घर बिजली पहुंच चुकी है। लोग विकास का स्वाद चख चुके हैं। रही बात बाढ़ की तो इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए सरकार काम कर रही है। स्वयं मुख्यमंत्री ने इलाके का भ्रमण किया है। ऐसा पहली बार हुआ जब बाढ़ के गहरे पानी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उतरे और लोगों के बीच जाकर उन्होंने उनकी समस्याओं को जाना है। जल संसाधन विभाग एंटी फ्लड स्लूस गेट लगाकर बाढ़ के पानी के निस्तारण की दिशा में काम कर रहा है। कई काम चल रहे हैं। चुनाव बाद विभाग के अभियंता इलाके में कैंप कर लोगों की इस समस्या का स्थाई समाधान निकाल लेंगे।

मंत्री ने साफ किया कि पिछले चुनाव में भी जनता एनडीए के प्रत्याशी शशिभूषण हजारी को यहां से चुनकर विधानसभा में भेजा था। लेकिन, असमय उनका निधन हो गया। उनके बाद उनकी पत्नी का निधन हो गया। एनडीए ने उनके पुत्र अमनभूषण हजारी को प्रत्याशी बनाया है। जनता समझ रही है। सबकुछ साफ फिर एक बार यहां से एनडीए की जीत भारी अंतर से होगी। भारी बारिश के बीच लोगों के बीच पहुंचे मंत्री का लोगों ने बिरौल व कुशेश्वरस्थान के कई इलाकों में स्वागत किया। उनके साथ एनडीए गठबंधन के कई नेता मौजूद थे।

समस्तीपुर व खगडिय़ा के सीमावर्ती मतदान केंद्रों पर रखी जाए विशेष नजर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में सामान्य प्रेक्षक प्रशांत नायर, पुलिस प्रेक्षक बिनोद कुमार तोमर की उपस्थिति में बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर सभागार में कुशेश्वरस्थान (अजा) उपचुनाव के प्रत्याशियों के निर्वाचन एजेंटों के साथ बैठक हुई। इस दौरान ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन भी किया गया। बैठक में अभ्यर्थियों के निर्वाचन एजेंटों चुनाव प्रचार के लिए वाहन एवं कार्यक्रमों की अनुमति के लिए बनाए गए स‍ि‍ंगल व‍िंडो सिस्टम को और सुविधाजनक बनाने की मांग की। साथ ही समस्तीपुर एवं खगडिय़ा जिला के सीमावर्ती मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि मतदान केंद्र संख्या 207, 207 (क), 141, 142, 143, 143 (क), 144, 145, 147, 208, 209, 209 (क), 256 एवं 256 (क) सीमावर्ती मतदान केंद्र हैं। बैठक में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा द्वारा ईवीएम का द्वितीय रेंडामाइजेशन अभ्यर्थियों के निर्वाचन एजेंटों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर किया गया। 78-कुशेश्वरस्थान (अजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 310 मतदान केंद्रों के लिए 40 प्रतिशत बीयू एवं सीयू तथा 50 प्रतिशत वीवी पैट सुरक्षित रखते हुए 434 बीयू, 434 सीयू एवं 465 वीवी पैट का प्रथम रेंडमाइजेशन नौ अक्टूबर 2021 को किया गया था। मंगलवार को 310 मतदान केंद्रों के लिए 310 बीयू, 310 सीयू एवं 310 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन कर मतदान केंद्रों के लिए आवंटित कर दिया गया है। साथ ही अवशेष बीयू,सीयू एवं वीवीपैट को सुरक्षित रखा गया है।

बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, 78- कुशेश्वरस्थान(अजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी- सह- अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल संजीव कुमार कापर, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.