Muzaffarpur Panchayat Election 2021: मड़वन और बोचहां में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार

मुशहरी में 73 सीटों पर पंच का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। अब बोचहां की 20 एवं मुशहरी की 26 पंचायतों में छह पदों की कुल 1310 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए 5519 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 2806 महिला एवं 2713 पुरुष उम्मीदवार हैं।