Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्‍ट: मुशहरी में जमालाबाद और बोचहां में नरमा पंचायत से शुरू हुई मतगणना

Muzaffarpur Panchayat Mukhiya Chunav Result सुबह आठ बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती आधे-आधे घंटे पर पंचायत का आएगा परिणाम। दोनों प्रखंडों में छह पदों की 1310 सीटों पर उतरे 5519 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला ।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 22 Oct 2021 06:18 AM (IST)Updated: Fri, 22 Oct 2021 08:40 AM (IST)
मुजफ्फरपुर पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्‍ट: मुशहरी में जमालाबाद और बोचहां में नरमा पंचायत से शुरू हुई मतगणना
दोनों प्रखंडों में छह पदों की 1310 सीटों पर उतरे 5519 उम्मीदवारों के भाग्य का इसमें फैसला होगा। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जासं। पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। मुशहरी की 26 पंचायतों के वोटों की गिनती कृषि उत्पादन बाजार समिति में बने मतगणना केंद्र में हो रही है। बोचहां की 20 पंचायतों की मतगणना आरडीएस कालेज में हो रही है। दोनों प्रखंडों में छह पदों की 1310 सीटों पर उतरे 5519 उम्मीदवारों के भाग्य का इसमें फैसला होगा। पंचायतों का रोस्टर जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार ही मतगणना होगी। मुशहरी में जमालाबाद और बोचहां में नरमा पंचायत से मतगणना की शुरुआत होगी। प्रत्येक पंचायत की मतगणना के लिए आधा घंटा का समय तय किया गया है। तकनीकी बाधा नहीं आने पर इसी रोस्टर के अनुसार वोटों की गिनती होगी।

loksabha election banner

16 टेबल पर मतगणना

दोनों मतगणना केंद्रों पर 16 टेबल पर वोटों की गिनती होगी। जिस पंचायत में वार्ड की संख्या 16 या उससे कम होगी वहां पहले चरण की गिनती में ही मुखिया पद के भी परिणाम आ जाएंगे। इससे अधिक वार्ड वाली पंचायत में दो चरण की मतगणना के बाद परिणाम आएगा। मतगणना समय से शुरू हो सके इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) प्रणव कुमार ने सभी कर्मियों व पदाधिकारियों को सुबह छह बजे ही मतगणना स्थल पर पहुंचने का आदेश जारी किया है।

आरडीएस में 18 एवं बाजार समिति में 14 मजिस्ट्रेट तैनात

मतगणना में विधि व्यवस्था नियंत्रित रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। आरडीएस कालेज परिसर में 18 एवं बाजार समिति परिसर में 16 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। मतगणना में लगे पदाधिकारी एवं कर्मचारियों, अभिकर्ताओं के लिए जारी फोटो पहचान पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। वाहनों की जांच के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया जाएगा।

दोनों केंद्रों पर चालू रहेगा नियंत्रण कक्ष

मतगणना अवधि में दोनों केंद्रों पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। आरडीएस कालेज केंद्र नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में वरीय उपसमाहर्ता शहला मुस्तफा रहेंगी। वहीं बाजार समिति नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभार वरीय उपसमाहर्ता प्रीति ङ्क्षसह के जिम्मे रहेगा।

सुबह आठ बजे से आधे-आधे घंटे के अंतराल पर इस तरह होगी पंचायतों की मतगणना

मुशहरी की पंचायतों का रोस्टर

1. जमालाबाद 2. झपहां 3. भीखनपुर 4. सहबाजपुर 5. शेखपुर 6. बड़ा जगन्नाथ 7.अब्दुल नगर माधोपुर 8.भगवानपुर 9. पताही 10. मधुबनी 11. मझौली खेतल 12. खबड़ा 13. सुस्ता 14. शेरपुर 15. कन्हौली विशनुदत्त 16. तरौरा गोपालपुर 17. रोहुआ 18.रजवाड़ा भगवान 19. मुशहरी उर्फ राधानगर 20. मणिका विशुनपुर चांद 21. डुमरी 22. नरौली 23. मणिका हरिकेश 24. प्रहलादपुर 25. छपरा मेघ 26. बैकटपुर

बोचहां में पंचायतों का रोस्टर

1. नरमा 2. सहिलारामपुर 3. नरकटिया 4. कफेनचौधरी 5. झपहां 6. रामपुर जयपाल 7. पटियासा 8. गरहां 9. कर्णपुर दक्षिणी 10. कर्णपुर उत्तरी 11. लोहसरी 12. भूताने 13. देवगण 14. उनसर 15. मझौली 16. आदिगोपालपुर 17. बल्थी रसूलपुर 18. मैदापुर 19. शर्फुद्दीनपुर 20. विशुनपुर जगदीश  

यह भी पढ़ें: बिहार बिहार पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्‍ट: चौथे चरण की मतगणना के पल-पल के अपडेट्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.