Move to Jagran APP

पूर्वी चंपारण : रक्सौल में नाला निर्माण में बरती जा रही हैं अनियमितता, घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग

रक्सौल स्टेशन रोड में रेलवे द्वारा पानी निकासी के लिए निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है। रेलवे हाईस्कूल फुटबॉल ग्राउंड के समीप मानक को ताक पर रख कर अधिकारी और संवेदक अपने हिसाब से नाले का निर्माण कार्य करा रहे है।

By Murari KumarEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 01:09 PM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 01:09 PM (IST)
पूर्वी चंपारण : रक्सौल में नाला निर्माण में बरती जा रही हैं अनियमितता, घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग
रक्सौल सेटशन रोड में नाला निर्माण में पुराने ईट का हो रहा प्रयोग

रक्सौल (पूर्वी चंपारण), जासं। रक्सौल स्टेशन रोड में रेलवे द्वारा पानी निकासी के लिए निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है। दिल्ली-काठमांडू को जोड़ने वाली मुख्यपथ से स्टेशन रोड जाने वाली सड़क के पानी टंकी और रेलवे हाईस्कूल फुटबॉल ग्राउंड के समीप मानक को ताक पर रख कर अधिकारी और संवेदक अपने हिसाब से नाले का निर्माण कार्य करा रहे है। 

loksabha election banner

देखने से नहींं लगते अच्छी क्वालिटी के सामग्री

कूड़े और कचरे और गीले कीचड़ में जैसे तैसे नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है। कार्यों में सही सामग्री नहीं लगाने से काम  निर्माण के साथ ही ध्वस्त होने लगते है नाले और सड़क। करीब तीन साल में दूसरी बार नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। देखने से प्रतीत होता है कि  कुछ स्थलों पर नाला था ही नही, कुछ स्थलों पर नाला का अवशेष दिख रहा है। जिसके ईट  से निर्माण कार्य चल रहा है यानी पुराने इटो का उपियोग किया जा रहा है।मानक को ताख पर रख स्टेशन रोड में कार्य किया जा रहा है।  गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। केवल कागजी खानापूर्ती कर काम को किसी तरह से निपटा दिया जा रहा है। कार्यों में लगने वाले ईंट,बालू की बात ही अलग है। इसमें सबसे निम्न क्वालिटी का सामान लगाया जाता है, जो टिकाऊ नहीं होता है।

कहते हैं स्थानीय लोग

रक्सौल शहर के समाजसेवी पूर्व नगरपरिषद अशोक अग्रवाल, सुरेश चन्द्रवंसी, शंभु प्रसाद, लायंस शंभु चौरसिया, ने बताया कि नाला मानक के अनरूप नही हो रहा है। नाले की चौड़ाई और गहराई को देख ऐसा प्रतीत होता है कि नाले से पानी का निकासी संभव नही है। इसके अलावें निर्माण के साथ ध्वस्त हो जाएगा। करीब दस साल पूर्व तक रेलवे के निर्माण कार्य प्लानिंग अन्य विभागों के लिए प्रेरणा का स्रोत होता था। क्षेत्र के लोग केंद्र और राज्य के निर्माण कार्यो को देख विभाग को कोसते थे। रक्सौल रेलवे स्टेशन पर हुए निर्माण कार्यो का उच्चस्तरिये जांच की आवश्यकता है।अनियमितता की शिकायत की जाती हैं तो जांच का केवल दिखावा किया जाता है। कार्रवाई जीरो रहती है। अभियंता जब जांच को जाते हैं तो लोगों मे एक आस जगती हैं कि अब काम फिर से सही तरीके से कराया जाएगा। लेकिन जब अधिकारी जांच कर चले जाते हैं तो काम फिर उसी तरीके से होता हैं। मतलब ऐसा लगता है सब आधुनिक रूप से प्रभावित है।

बोले रेलवे के आईओडब्लू (अधिकारी)

रेलवे के आईओडब्लू तपस राय ने बताया कि बालू तो दीघा का है। अभिकर्ता मेरे सामने बालू गिराया है। करीब ढाई तीन लाख के लागत से नाला का निर्माण कार्य हो रहा है। जिसमें कहि भी ईट का उपयोग नही करना है। आश्चर्ज व्यक्त करते हुए कहा कि कल इसे देखते है।  अब सवाल ये उठता है कि नाले में ईंट का प्रयोग क्यो किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.