Move to Jagran APP

Muzaffarpur: सीएचसी की व्यवस्था से असंतुष्ट दिखे गायघाट विधायक, ओपीडी चलाने के बारे में की बात

विधायक निरंजन राय ने दवाओं की अनुपलब्धता एवं जांच व टीकाकरण में शिथिलता पर असंतोष जताते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएचसी में सुचारू रूप से ओपीडी चलाने एवं प्रसव कक्ष के साथ पूरी अस्पताल का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिया।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 12 May 2021 07:48 AM (IST)Updated: Wed, 12 May 2021 07:48 AM (IST)
Muzaffarpur: सीएचसी की व्यवस्था से असंतुष्ट दिखे गायघाट विधायक, ओपीडी चलाने के बारे में की बात
दवा दुकानदारों द्वारा मूल्य से अधिक कीमतों पर दवा बेचने पर उन्होंने जांच कराने की बात कही। फोटो : जागरण

मुजफ्फरपुर, जासं। गायघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे कोरोना जांच व टीकाकरण का विधायक ने औचक निरीक्षण किया। विधायक निरंजन राय ने चिकित्सा पदाधिकारी पीएसपी गुप्ता से अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता एवं जांच व टीकाकरण में शिथिलता पर असंतोष जताते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएचसी में सुचारू रूप से ओपीडी चलाने एवं प्रसव कक्ष के साथ पूरी अस्पताल का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि रोगियों को पूरी दवा अस्पताल से उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही है। वहीं, अस्पताल परिसर के बाहर दवा दुकानदारों द्वारा मूल्य से अधिक कीमतों पर दवा बेचने को लेकर उन्होंने जांच कराने की बात कही। उन्होंने क्षेत्र के बंद पड़े उपस्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक व एएनएम को नियमित रूप से मौजूद रहने की बात कही। इसके बाद बीडीओ के साथ बैठक कर सभी गांवों में सैनिटाइजेशन कराने तथा मास्क एवं साबुन का वितरण कराने को कहा। मौके पर जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार राय, पूर्व जिला पार्षद फूलबाबू राय, पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कृष्णमोहन ठाकुर, अरविंद राय आदि थे।

loksabha election banner

देवरिया में कोरोना से पांच की मौत

पारू : देवरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कोरोना ने 24 घंटे के अंदर पांच लोगों की जान ले ली। कोरोना जैसी महामारी के बीच पहली बार इतने अधिक लोगों की मौत एक साथ होने से देवरिया और आसपास दहशत का माहौल बन गया है। लोगों के चेहरे पर चिंताएं दिख रहीं हैं। बावजूद देवरिया चौक पर सुबह से 11 बजे दिन तक मेले जैसा दृश्य बन जाना खतरे को आमंत्रित करने को काफी है। बता दें कि देवरिया थाना के डुबरवाना गांव के लक्ष्मण पटेल 50वर्ष को जेपीएस देवरिया ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया जहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। धरफरी गांव के धूमनगर टोला निवासी इंद्रजीत पासवान शिक्षक की मौत पटना में तो विशूनपुर सरैया पंचायत की पूर्व उपमुखिया अंजू देवी की मौत मुजफ्फरपुर स्थित निजी अस्पताल में हो गई। इसी गांव के बनारसी महतो की मौत इलाज के अभाव में हो गई, तो देवरिया पुरानी बाजार के डीलर की मौत इलाज के दौरान हो गई है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.