Move to Jagran APP

यात्रीगण ध्‍यान दें : आज कई ट्रेन रहेंगी रद, कई चलेंगी बदले मार्ग से Muzaffarpur News

आज मुजफ्फरपुर से चलेगी पवन एक्सप्रेस। पूर्व मध्य रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने सूची जारी कर दी है। जानिए...

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 31 Jul 2019 09:29 AM (IST)Updated: Wed, 31 Jul 2019 09:29 AM (IST)
यात्रीगण ध्‍यान दें : आज कई ट्रेन रहेंगी रद, कई चलेंगी बदले मार्ग से Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। दरभंगा समस्तीपुर के बीच बाढ़ के पानी का ट्रैक पर लगातार दबाव होने के कारण बुधवार को कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। 31 जुलाई को दरभंगा से लोकमान्यतिलक जाने वाली पवन एक्सप्रेस दरभंगा के बदले मुजफ्फरपुर से चलेगी। डाउन पवन एक्सप्रेस दरभंगा के बदले मुजफ्फरपुर में टरमिनेट कर दी गई। पूर्व मध्य रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने सूची जारी कर दी है। इसमें कहा है कि 31 जुलाई को नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस रद रहेगी। सभी जंक्शन पर ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन व रद के बारे में सूचना भेजी गई है। 

loksabha election banner

बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

-31 जुलाई को दरभंगा से अमृतसर जाने वाली 15211 जनसाधारण एक्सप्रेस सीतामढ़ी रक्सौल सगौली होकर चलेगी।

-31 जुलाई को 14673 शहीद एक्सप्रेस सीतामढ़ी, पनिवाहा नरकटियागंज होकर चलेगी।

-31 जुलाई को 19166 साबरमती एक्सप्रेस सीतामढ़ी पनिवाहा, नरकटियागंज होकर चलेगी।

-31 जुलाई को 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर के बदले सीतामढ़ी, पनिवाहा, नरकटियागंज होकर चलेगी.

-31 जुलाई को 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दरभंगा, सीतामढ़ी नरकटियागंज होकर चलेगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर नहीं आएगी।

आज ये ट्रेनें रहेंगी रद

-जयगनर से पाटलिपुत्र जाने वाली 15549 इंटरसिटी एक्सप्रेस

-पाटलिपुत्र से जयनगर जाने वाली 15550 इंटरसिटी एक्सप्रेस

-मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर जाने वाली 75208 सवारी ट्रेन

-रक्सौल से समस्तीपुर जाने वाली 75226 सवारी टे्रन

-समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर जाने वाली 75207 सवारी ट्रेन

-समस्तीपुर से रक्सौल जाने वाली 75225 सवारी ट्रेन

-दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाली 15559 जनसाधारण एक्सप्रेस

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.