Move to Jagran APP

गायघाट की कई पंचायतों का मुख्यालय से संपर्क टूटा

पारू के नए इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी बाया नदी में आई बाढ़ की विकरालता कम होने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को पारू प्रखंड के बंगरा किसनौटा टोला और ग्यासपुर में बाढ़ का पानी फैल गया। किसनौटा टोला जाने के सभी रास्ते बंद हो गए जबकि ग्यासपुर की मुख्य सड़क पर दो फीट पानी का बहाव होने से आवागमन बाधित हो गया है। उधर विलियम प्रोजेक्ट के समीप पानी की तेज धार में बैजलपुर गाव के एक व्यक्ति की बाइक बह गई। इधर चादकेवारी पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ मंगलवार को अंचल कार्यालय के समक्ष बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष सिपाही भक्त के नेतृत्व में धरना देने की घोषणा की है। उधर धरफरी मल्लाह टोली के साढ़े तीन सौ बाढ पीड़ित सरकारी राहत नहीं मिलने के खिलाफ रुपनारायणपुर गाव के प्रावि परिसर में सुरेंद्र सहनी के नेतृत्व में अनशन करेंगे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 Aug 2020 01:22 AM (IST)Updated: Tue, 04 Aug 2020 01:22 AM (IST)
गायघाट की कई पंचायतों का मुख्यालय से संपर्क टूटा
गायघाट की कई पंचायतों का मुख्यालय से संपर्क टूटा

मुजफ्फरपुर : गायघाट प्रखंड क्षेत्र में बूढ़ी गंडक व बागमती नदी में आई बाढ़ से पश्चिमी क्षेत्र में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अब प्रखंड के सभी गावों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गत सप्ताह पूर्व बागमती ने प्रखंड के पूर्वी इलाकों में कहर बरपाया। अब बूढ़ी गंडक व अन्य छोटी नदिया पश्चिमी क्षेत्र में कहर बरपा रही है। कई गावों की सड़क ध्वस्त हो चुकी है। वहीं प्रखंड मुख्यालय के साथ पड़ोस के गाव से भी संपर्क टूट गया है। सैकड़ों परिवार एनएच 57 पर मवेशी समेत शरण लिए हुए हैं। सुरक्षा के लिए गायघाट चौक से लेकर मैठी चौक तक दरभंगा से मुजफ्फरपुर की एक लेन को पेड़ की टहनिया से बंद कर दिया है। बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि सरकार खाते से छह-छह हजार रुपए देने की बजाए बाढ़ का स्थायी समाधान कर दे ताकि ऐसी नौबत नहीं आए। धोबौली निवासी मनोज राय, रौशन कुमार आदि ने बताया कि गाव से एनएच 57 पर आने वाली सड़क कई जगह ध्वस्त हो चुकी है। सड़कों पर लगभग दो से चार फीट पानी की तेज धारा बह रही है। लोग रस्सी की सहारा से जान जोखिम में डाल आवाजाही कर रहे हैं। वहीं प्रखंड मुख्यालय तीन तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गया है। बीडीओ-सीओ व प्रखंड प्रमुख के कार्यालय को छोड़कर बीडीओ आवास के साथ सभी विभाग के कार्यालय के दरवाजे पर पानी भरा हुआ है।

loksabha election banner

पारू के नए इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

बाया नदी में आई बाढ़ की विकरालता कम होने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को पारू प्रखंड के बंगरा किसनौटा टोला और ग्यासपुर में बाढ़ का पानी फैल गया। किसनौटा टोला जाने के सभी रास्ते बंद हो गए, जबकि ग्यासपुर की मुख्य सड़क पर दो फीट पानी का बहाव होने से आवागमन बाधित हो गया है। उधर, विलियम प्रोजेक्ट के समीप पानी की तेज धार में बैजलपुर गाव के एक व्यक्ति की बाइक बह गई। इधर, चादकेवारी पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ मंगलवार को अंचल कार्यालय के समक्ष बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष सिपाही भक्त के नेतृत्व में धरना देने की घोषणा की है। उधर, धरफरी मल्लाह टोली के साढ़े तीन सौ बाढ पीड़ित सरकारी राहत नहीं मिलने के खिलाफ रुपनारायणपुर गाव के प्रावि परिसर में सुरेंद्र सहनी के नेतृत्व में अनशन करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.