Move to Jagran APP

Coronavirus :COVID-19: जानें 267 प्रवासियों की स्क्रीनिंग रिपोर्ट में क्या निकला,कितने हैं होम क्वारंटाइन में

Coronavirus COVID-19 सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण क्वारंटाइन वार्ड तैयार रखने का निर्देश।

By Ajit KumarEdited By: Published: Thu, 02 Apr 2020 08:50 AM (IST)Updated: Thu, 02 Apr 2020 08:50 AM (IST)
Coronavirus :COVID-19: जानें 267 प्रवासियों की स्क्रीनिंग रिपोर्ट में क्या निकला,कितने हैं होम क्वारंटाइन में
Coronavirus :COVID-19: जानें 267 प्रवासियों की स्क्रीनिंग रिपोर्ट में क्या निकला,कितने हैं होम क्वारंटाइन में

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले में पहुंचे प्रवासियों की स्क्रीनिंग जारी है। इसी क्रम में बुधवार को एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में 267 लोगों की स्क्रीनिंग हुई। इनमें 22 लोगों के नमूने संग्रह किए गए। अब तक 134 नमूने जांच के लिए आरएमआरआइ पटना भेजे गए हैं। बुधवार तक 86 नमूनों की रिपोर्ट आ गई है। ये सभी निगेटिव मिलीं।

loksabha election banner

विशेष वार्ड में क्वारंटाइन

एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ.सुनील कुमार शाही ने बताया कि चार लोग अस्पताल के विशेष वार्ड में क्वारंटाइन पर हैं। पूर्व से भर्ती सात लोगों को घर भेज दिया गया। अब तक इस वार्ड में 11 लोगों को भर्ती किया जा चुका है। इस बीच जिले में आए 7006 प्रवासियों की चिकित्सकों की टीम ने जाकर जांच की। इसके बाद उनको होम क्वारंटाइन पर रखा गया है।

590 लोगों में 311 की पहचान

जानकारी के अनुसार एसकेएमसीएच में 175 व सदर अस्पताल में 92 लोगों की स्क्रीनिंग हुई। इस बीच 23 मार्च से पहले विदेशों से आए 590 लोगों में 311 की पहचान कर ली गई है। सभी को होम क्वारंटाइन पर रहने की सलाह दी गई है। केयर इंंडिया टीम की ममता कुमारी व रूपेश कुमार मुशहरी व मिठनपुरा इलाके में विदेशों से आए लोंगों मोबाइल नंबर के आधार पर तलाश करते रहे।

रोस्टर बनाने के दिए निर्देश

इधर जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह व डीडीसी उज्ज्वल कुमार ङ्क्षसह सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच जाकर जायजा लिया। सदर अस्पताल में चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ का रोस्टर बनाने और किसी भी स्थिति से निपटने को क्वारंटाइन वार्ड तैयार रखने के निर्देश दिए।

तीन लैब टेक्नीशियन को संविदा से हटाने का अल्टीमेटम

कोरोना के प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने वाले तीन लैब टेक्नीशियन को सविदा से हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विशेष प्रशिक्षण से तीनों ऑपरेटर गायब रहीं तथा बहाना बनाती रहीं। प्रशिक्षक विशेषज्ञ चिकित्सक एके दास व डॉ.एसके पांडेय ने उनको सूचना भेजी, लेकिन वे नहीं आईं। इनमें साधना कुमारी, सुनीता कुमारी व मोहत्तर अंजुम से जवाब तलब किया गया है। साथ ही हिदायत दी गई है कि वे एक दिन का विशेष प्रशिक्षण लें।

अवकाश के दिन भी किया काम

सिविल सर्जन कार्यालय के प्रधान सहायक गुणानंद चौधरी, सहायक कृष्णकांत व डाटा ऑपरेटर मिथलेश मिश्रा अवकाश होने के बाद भी सुबह से शाम तक सरकार की ओर से आए आदेश को विभिन्न पीएचसी में भेजने व रिपोर्ट लेने में लगे रहे। सीएस डॉ.एसपी ङ्क्षसह कहा कि इस दौरान जो लोग अपने काम में लापरवाही करेंगे उन पर सख्त कार्रवाई होगी। सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने कहा कि जिले में अब तक कोरोना का कोई भी मरीज नहीं मिला है। इसके बावजूद पूरी निगरानी रखी जा रही है। हर आदमी से अपील है कि वह होम क्वारंटाइन का पालन करे। सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच में इमरजेंसी सेवा मिल रही है। जरूरी कार्य से ही घर के बाहर निकलें।

सरकारी चिकित्सक से परामर्श को डायल करें ये नंबर

सदर अस्पताल स्थित जिला कंट्रोल रूम के फोन नंबर

0621-2266055 व 56

टोल फ्री नंबर

18003456158 व 104

एंबुलेंस के लिए

6202296262 व 9852814006  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.