Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav: 'लालू यादव ने अपनी दोनों बेटियों को...', गुस्से-गुस्से में ये क्या बोल गए सम्राट चौधरी

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 20 May 2024 08:11 PM (IST)

    सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू यादव अपनी दोनों बेटियों को सांसद बनाने के चक्कर में किसी भी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में नहीं जा रहे हैं। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि लालू जी ने 15 साल के शासन में पत्नी को सीएम बनाकर आरक्षण दिया। तेजस्वी को डिप्टी सीएम व तेजप्रताप को मंत्री बनाया।

    Hero Image
    'लालू यादव ने अपनी दोनों बेटियों को...', गुस्से-गुस्से में ये क्या बोल गए सम्राट चौधरी

    संवाद सहयोगी, मीनापुर (मुजफ्फरपुर)। विपक्षी के झांसे में नहीं आना है। मोदी का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। संविधान, लोकतंत्र व आरक्षण पर कोई खतरा में नहीं है। खतरा सिर्फ भ्रष्ट नेताओं के परिवार पर है। इस चुनाव के बाद भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। ये बातें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वैशाली लोकसभा क्षेत्र के मीनापुर के यदुभगत किसान इंटर कॉलेज में एनडीए प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थन में चुनावी सभा में कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्राट चौधरी ने कहा कि लालूजी के 15 साल के शासन में आरक्षण पत्नी को सीएम बनाकर दिया। तेजस्वी को डिप्टी सीएम व तेजप्रताप को मंत्री बनाया। लालू यादव अपनी दोनों बेटियों को सांसद बनाने के चक्कर में किसी भी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में नहीं जा रहे हैं।

    '...पक्का मकान देने के बाद वोट मांगने आऊंगा'

    सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि 2025 में विधानसभा चुनाव से पहले छूटे सभी गरीबों को पक्का मकान देने के बाद वोट मांगने आऊंगा। केंद्र सरकार की ओर से 10 साल में देश में चार करोड़ 21 लाख व बिहार में 55 लाख गरीबों का पक्का मकान बना है। साढ़े पांच सौ साल के बाद यूपी के अयोध्या में रामलला का मंदिर बना है। अब बिहार की बारी है। सीतामढ़ी में मां सीता का भव्य मंदिर बनेगा।

    'बिहार को केंद्र से 3.5 प्रतिशत हिस्सा मिलता था'

    डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले बिहार को केंद्र से 3.5 प्रतिशत का हिस्सा मिलता था। मोदी सरकार में 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। बिहार के सभी भ्रष्टाचारी, माफिया सहित अन्य गैरकानूनी काम करने वाले जेल में रहेंगे। सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि यह चुनाव जाति पार्टी का नहीं है। देश को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने के लिए मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है।

    अजय कुशवाहा ने विकसित भारत बनाने व प्रधानमंत्री का हाथ मजबूत करने के लिए वीणा देवी को सांसद बनाने की अपील की। अध्यक्षता भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष ऋतुराज कुशवाहा ने व संचालन जदयू नेता तेजनारायण सहनी ने किया।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'पांचवे चरण के मतदान में ध्वस्त हो गए एनडीए के समीकरण', राष्ट्रीय जनता दल का दावा

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार मेरे साथ', चुनाव के बीच तेजस्वी यादव का दावा; इशारों में दे दिया बड़ा हिंट!