बगहा में जदयू ने एमएलसी चुनाव को लेकर बनाई रणनीति, राजेश राम हो सकते प्रत्याशी

West Champaran 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती पर पिछड़ा समाज के लोगों को सम्मानित करने पर बल एमएलसी चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप स‍िंंह उर्फ र‍िंंकू स‍िंंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में विकास के नए आयाम गढ़े हैं।