Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में नल-जल योजना में गड़बड़ी पर डीएम ने लगाई फटकार

सरकार की विभिन्न योजनाओं की धरातल पर स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार समेत सभी वरीय पदाधिकारी एक साथ अलग-अलग प्रखंडों की पंचायतों में पहुंचे। स्थलीय निरीक्षण में ज्यादातर गड़बड़ी नल-जल योजना में ही मिलीं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 May 2022 02:39 AM (IST)Updated: Thu, 26 May 2022 02:39 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में नल-जल योजना में गड़बड़ी पर डीएम ने लगाई फटकार
मुजफ्फरपुर में नल-जल योजना में गड़बड़ी पर डीएम ने लगाई फटकार

मुजफ्फरपुर। सरकार की विभिन्न योजनाओं की धरातल पर स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार समेत सभी वरीय पदाधिकारी एक साथ अलग-अलग प्रखंडों की पंचायतों में पहुंचे। स्थलीय निरीक्षण में ज्यादातर गड़बड़ी नल-जल योजना में ही मिलीं। इस पर संबंधित पदाधिकारियों को डीएम ने फटकार लगाई। साथ ही चेतावनी देते हुए इसे शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने खुद औराई की छतरपुर पंचायत में जनवितरण प्रणाली, पंचायत भवन, नल-जल योजना, आंगनबाड़ी केंद्र के साथ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं की स्थिति देखी। डीएम ने कहा कि सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित व प्रभावी ढंग से लागू करने का प्रशासन का लक्ष्य है। विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण व जांच सभी वरीय पदाधिकारियों ने पंचायतों में जाकर की है।

loksabha election banner

औराई : डीएम ने छतरपुर पंचायत में मुखिया को पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं नाला निर्माण कराने और जहा जल निकासी की जगह नहीं है वहा सोख्ता बनवाने का निर्देश दिया। वार्ड संख्या चार में नल का पानी सड़क पर बहने से लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। डीएम ने तत्काल पानी को बंद कराया। ग्रामीणों ने छतरपुर में लक्ष्मी साह के घर के पास 10 कट्ठा सरकारी जमीन पर विद्यालय बनवाने और नरेंद्र नाथ झा ने उच्च विद्यालय शाही मीनापुर में बच्चों के अनुपात में शिक्षक की कमी का मामला उठाया। डीएम ने सबकी बातें सुनीं। मुखिया गणेश कुमार ने सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराने, प्रधानमंत्री आवास में नाम जोड़ने, राशन कार्ड बनाने, कस्टम से 30 सीसी निर्माण का आदेश देने की माग की। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ज्ञान प्रकाश, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहम्मद कयूम अंसारी व जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार ने भी अन्य पंचायतों में विभिन्न योजनाओं की जाच की। उधर, शाही मीनापुर गाव की जनता ने डीएम को आवेदन देकर मुस्मात रामजेवर कुंवर रेडक्रास अस्पताल के भवन निर्माण की बाधा दूर कराने की माग की। आवेदन में विरेंद्र शाही, वाणी कुमारी, प्रकाश शाही, शिवजी महतो, भरोस सहनी, संजीव महतो, चंदन कुमार, रवि रंजन कुमार आदि ने हस्ताक्षर किए हैं।

मुशहरी : मणिका विशुनपुर चाद पंचायत में एसडीसी कुमार अभिषेक, झपहा में एसडी पीजीआरओ पूजा प्रीतम, छपरा मेघ में बीडीओ महेश चंद्र व पताही में सीओ सुधाशु शेखर ने योजनाओं की जाच की।

साहेबगंज : प्रखंड की गुलाबपट्टी पंचायत में वरीय उप समाहर्ता सारंग पांडेय, पहाड़पुर मनोरथ में वरीय उप समाहर्ता विवेक कुमार, राजेपुर में सीओ संतोष कुमार सुमन व हुस्सेपुर पंचायत में बीडीओ अलाउद्दीन अंसारी ने योजनाओं की जाच की।

कटरा: पांच पंचायतों में योजनाओं की जांच की गई। डीपीओ चांदनी सिंह के नेतृत्व में बीडीओ अमरेंद्र पंडित, सीओ पारसनाथ राय भी मौजूद थे। टीम ने बसघटृा, नगवारा, खंगुराडीह, हथौड़ी व धनौर पंचायत में योजनाओं की जांच की।

गायघाट : बोआरीडीह पंचायत में बीडीओ डा.विमल कुमार, कमरथु पंचायत में सीओ राघवेंद्र कुमार राघवन ने योजनाओं की जांच की। जहां कमियां उन्हें ठीक कराने के निर्देश दिए।

मीनापुर : चांद पारणा पंचायत में डीआरडीए के निदेशक चंदन चौहान, रघई में वरीय उपसमाहर्ता तजनिया, तेगरारी में बीडीओ भुवनेश मिश्रा व हरसेर में सीओ रामजपी पासवान ने विभिन्न योजनाओं की जांच की।

मड़वन : महमदपुर खाजे में बीडीओ उज्ज्वल कात व शुभंकरपुर पंचायत में सीओ सतीश कुमार ने योजनाओं की जांच की।

बोचहां : मझौली में बीडीओ सुभद्रा कुमारी, भुताने में एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश, पटियाशा में एसडीएम मनीषा, झपहां में सीओ वीरेंद्र प्रसाद वर्मा, कर्णपुर उत्तरी में एसडीसी नीलम कुमारी ने विभिन्न योजनाओं की जांच की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.