Move to Jagran APP

इंटर के कॉमर्स और आ‌र्ट्स संकाय में रहा बेटियों का रहा दबदबा

कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय के बदौलत जिले के मीनापुर प्रखंड के रामपुर हरि के रहने वाले रामबाबू राय के पुत्र सौरभ कुमार ने साइंस संकाय में जिले में अव्वल स्थान पाकर नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Mar 2020 12:47 AM (IST)Updated: Thu, 26 Mar 2020 06:10 AM (IST)
इंटर के कॉमर्स और आ‌र्ट्स संकाय में रहा बेटियों का रहा दबदबा
इंटर के कॉमर्स और आ‌र्ट्स संकाय में रहा बेटियों का रहा दबदबा

मुजफ्फरपुर : कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय के बदौलत जिले के मीनापुर प्रखंड के रामपुर हरि के रहने वाले रामबाबू राय के पुत्र सौरभ कुमार ने साइंस संकाय में जिले में अव्वल स्थान पाकर नाम रोशन किया है। सौरभ को 500 में से 464 अंक प्राप्त हुए हैं। गणित में सर्वाधिक 96 अंक, रसायनशास्त्र में 92 अंक, भौतिकी में 95 अंक और अंग्रेजी में 86 अंक के साथ चार विषयों में डिस्टिंक्शन मिला है। सौरभ कुमार आइएएस बनना चाहते हैं। सौरभ के पिता रामबाबू राय मोटर के व्यवसाय से जुड़े हैं। वहीं मां अनिता देवी गृहिणी है। सौरभ ने बताया कि वे छह से आठ घंटे पढ़ाई करते थे। सौरभ ने सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

loksabha election banner

------------------------

साइंस संकाय : आरडीएस के तीन और एलएस कॉलेज के दो छात्र टॉप-5 में : साइंस संकाय के जिला के पांच टॉपरों में आरडीएस कॉलेज के तीन छात्रों ने बाजी मारी है। प्राचार्य डॉ.ओपी सिंह ने तीनों विद्यार्थियों को बधाई दी। कहा कि कॉलेज का नाम रोशन करने के लिए इन टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा। साइंस संकाय में दूसरे स्थान पर एलएस कॉलेज के प्रेम कुमार हैं। उन्हें 460 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर आरडीएस कॉलेज के विकास कुमार को 458 अंक और चौथे स्थान पर रही आरडीएस कॉलेज की शिक्षा कुमारी और रामसेवक साहु उच्च माध्यमिक विद्यालय सरफुद्दीनपुर के कौशल कुमार को 451 अंक मिले हैं। वहीं पांचवे स्थान पर रहे एमपीएस साइंस कॉलेज के रोहित कुमार, आरडीएस कॉलेज के विकास कुमार और एलएस कॉलेज के आलोक कुमार को 450 अंक मिले हैं।

------------------------

कॉमर्स संकाय : टॉप-5 में चार छात्राएं : इसबार जिले में छात्राओं ने इंटर के परिणाम में अपनी प्रतिभा से यह साबित कर दिया कि अब वे हर रेस को जीतने में सक्षम हैं। इसका उदाहरण है कि कॉमर्स संकाय में जिले की टॉप-पांच की सूची में चार बेटियों के नाम शामिल हैं। पहले स्थान पर एनकेएसएम कॉलेज की संजना कुमारी हैं। संजना को 462 अंक, दूसरे स्थान पर रही लक्ष्मी राजदेव प्लस टू स्कूल पियर की खुशबू खातून को 461 अंक, तीसरे स्थान पर रही एलपी साही कॉलेज पताही की आशु कुमारी को 460 अंक, चौथे स्थान पर रही आरडीएस कॉलेज की बबली कुमारी को 458 अंक और इसी कॉलेज के मुकुंद कुमार को 456 अंक मिले हैं। वहीं रामेश्वर कॉलेज की छात्रा रितु कुमारी भी 456 अंक के साथ संयुक्त रूप से पांचवे स्थान पर है।

-----------------------

आ‌र्ट्स में एलएस कॉलेज का रहा दबदबा : आर्टस के परिणाम में टॉप-5 में एलएस कॉलेज का दबदबा रहा। पहले स्थान पर एमडीडीएम कॉलेज की छात्रा जीनत प्रवीण 460 अंक, दूसरे स्थान पर एलएस कॉलेज के पुट्टू कुमार 445 अंक, तीसरे स्थान पर पवनधारी महिला इंटर कॉलेज की देवयाणी प्रणव 443 अंक, चौथे स्थान पर एलएस कॉलेज की पल्लवी मुकुल 436 अंक और पांचवें स्थान पर एलएस कॉलेज के ही विशाल कुमार 432 अंक रहे। एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ.ओपी राय ने सभी टॉपर्स को बधाई दी। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की।

साइंस और कॉमर्स के कुछ टॉप स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स नोट : इन स्टूडेंटस का फोटो है।

- अमन कुमार, एलएस कॉलेज, प्राप्तांक : 413

- अनिशा कुमारी राजकीयकृत राधाकृष्ण केडिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्राप्तांक : 402

- मनु प्रताप एसपीवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर, प्राप्तांक : 367

- निखिल कुमार, डॉ.जे मिश्रा कॉलेज मुजफ्फरपुर, प्राप्तांक : 366

- सत्यम कुमार, एलपी साही कॉलेज पताही मुजफ्फरपुर, प्राप्तांक : 355

- कुमार विपुल, वाणिज्य इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर, प्राप्तांक : 350 कॉमर्स

- चैतन्य राज, वाणिज्य इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर, प्राप्तांक : 425

- अमन कुमार, एलपी साही कॉलेज पताही, प्राप्तांक : 380

- राज कुमार, एलपी साही कॉलेज पताही, प्राप्तांक - 365

- उत्सव आशीष, आरडीएस कॉलेज, प्राप्तांक : 362 आर्टस : विजया लक्ष्मी, एमडीडीएम कॉलेज, प्राप्तांक : 336


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.