Move to Jagran APP

खुफिया रिपोर्ट : नक्सलियों के निशाने पर पीएम की बिहार यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 जुलाई की प्रस्तावित यात्रा के दौरान आतंकी संगठनों के साथ-साथ नक्सली भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस संबंध में खुफिया रिपोर्टजारी की गई है।

By Amit AlokEdited By: Published: Mon, 13 Jul 2015 07:36 AM (IST)Updated: Mon, 13 Jul 2015 11:24 AM (IST)
खुफिया रिपोर्ट : नक्सलियों के निशाने पर पीएम की बिहार यात्रा

मुजफ्फरपुर [प्रेम शंकर मिश्र]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 जुलाई की प्रस्तावित यात्रा के दौरान आतंकी संगठनों के साथ-साथ नक्सली भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस संबंध में खुफिया रिपोर्टजारी की गई है।

loksabha election banner

विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक ने डीएम अनुपम कुमार को पत्र लिखकर संभावित खतरों को देखते हुए अभी से सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। इसके आलोक में डीएम ने एसएसपी समेत जिले के सभी पदाधिकारियों को सभी तरह की सूचनाएं एकत्रित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

एडीजी ने हाल के दिनों में मुजफ्फरपुर में हुई नक्सली वारदातों का जिक्र किया है। इसके अलावा पटना के रामकृष्णानगर स्थित एक लॉज से कई केन बम, टाइमर डिवाइस, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, अमोनियम नाइट्रेट, तार, रिमोट आदि बम बनाने के सामान बरामद होने को भी गंभीरता से लिया है।

ये देखते हुए आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा, अल-कायदा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल-मुजाहिद्दीन सिमी, जेकेएलएफ समेत अन्य उग्रवादी संगठनों व नक्सलियों की जिले के आसपास क्षेत्र में गतिविधियों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है।

माना जा रहा है कि अगर से संगठन सीधे हमला नहीं कर सके तो अस्थिरता, जातीय उन्माद, सांप्रदायिक तनाव आदि फैलाकर स्थिति को संवेदनशील बनाने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए अभी से सभी खतरों को पूरी तरह खत्म कर दिया जाए।

ये दिए गए निर्देश

- प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर अभी से करनी होगी पदाधिकारी व बलों की प्रतिनियुक्ति।

- बैरिकेडिंग व मंच आदि का निर्माण कार्य शुरू होने से समापन तक लगातार निगरानी रखी जाए, ताकि, बैरिकेडिंग के लिए खोदे जाने वाले गड्ढों में विस्फोटक न रखे जा सकें।

- बैरिकेडिंग व सभामंच तैयार करने वालों का सत्यापन करा लिया जाए।

- प्रतिनियुक्त जवानों व बलों की भी हो चेकिंग। इनकी चेकिंग करने वाले पदाधिकारी पंजी में इसकी इंट्री करेंगे। संबंधित थानाध्यक्ष प्रतिदिन चेकिंग की इंट्री अलग से करें।

- होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि पर विशेष नजर रखी जाए।

- लगातार हो वाहन चेकिंग।

- भाजपा की जिला इकाई के पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी ली जाए।

- सभामंच पर बैठने वालों की संभावित सूची अभी ही प्राप्त कर ली जाए।

- प्रधानमंत्री की आगवानी करने वालों की सूची प्राप्त कर ली जाए।

इन नक्सली वारदातों के कारण अलर्ट

- इस वर्ष 20 अप्रैल को देवरिया के रामलीला गाछी के दियारा क्षेत्र में नक्सलियों व पुलिस में मुठभेड़ की घटना। इसमें पांच नक्सली गिरफ्तार किए गए थे।

- सकरा थाना के नवलपुर मिश्रवलिया में सौ की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों द्वारा एक सड़क निर्माण कंपनी की 10 मोटरसाइकिल व करजा थाना के बरौना में दो ट्रैक्टर जलाने की घटना।

- इसी वर्ष 10 जनवरी को मोतीपुर में सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पर हमला कर कई वाहनों को जलाने की घटना।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.