Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, मुजफ्फरपुर से चलने वाली यह ट्रेन तीन महीने के लिए रद रहेगी...कई और महत्वपूर्ण अपडेट

Indian Railways पिछले कुछ दिनों के अंदर मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसका प्रभाव अब ट्रेनों के परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है। कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। अब कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

By Ankit KumarEdited By: Ajit kumarPublished: Fri, 25 Nov 2022 02:37 AM (IST)Updated: Fri, 25 Nov 2022 07:52 AM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, मुजफ्फरपुर से चलने वाली यह ट्रेन तीन महीने के लिए रद रहेगी...कई और महत्वपूर्ण अपडेट
यदि हाल में आपने यात्रा की योजना बना रखी है तो इसको जरूर चेक कर लें। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जासं। ठंड में बढ़ोतरी और कोहरे का प्रभाव बढ़ने के साथ ही ट्रेनों के परिचालन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दर्जनभर ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। वहीं कई ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक 12537-12538 मुजफ्फरपुर-बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को रद कर दिया है। वहीं, कई अन्य ट्रेनों के परिचालन के दिनों में भी कमी की गई है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी है। बताया है कि 15125 बनारस-पटना एक्सप्रेस प्रत्येक गुरूवार, रविवार एवं मंगलवार को रद रहेगी। 15126 पटना-बनारस एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार, रविवार व मंगलवार को रद रहेगी। 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस का परिचालन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व बुधवार को नहीं होगा। 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व बुधवार को रद रहेगी। 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार, रविवार, सोमवार व बुधवार और 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार, रविवार, सोमवार व बुधवार को रद रहेगी।

loksabha election banner

एनआइ कार्य के लिए अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद

उत्तर मध्य रेलखंड पर वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेंट्रल रेलखंड के मध्य स्थित ऊसरगांव-काल्पी-चौरांह स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के लिए होने वाले नान इंटरलाकिंग (एनआई) कार्य को लेकर लेकर दरभंगा-अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन रद किया गया है। इसके अतिरिक्त कई अन्य ट्रेनों का भी मार्ग परिवर्तित किया गया है। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अहमदाबाद से 25 नवंबर को खुलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद रहेगी। वहीं, दरभंगा से 28 नवम्बर को खुलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस भी रद रहेगी। ग्वालियर से 24 से 30 नवंबर तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते परिचालित किया जाएगा। बरौनी से 23 से 29 नवंबर तक प्रस्थान करने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-ऊडी मोड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जाएगी। बरौनी से 28 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते चलेगी। वहीं कामाख्या से 27 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 19306 कामाख्या-डा.आंबेडकरनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते चलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.