Move to Jagran APP

Muzaffarpur Junction : पानी की तरह बहाए जा रहे पैसे फिर भी रेलवे स्टेशन पर गिर रहे यात्री

Indian Railways News कल एक महिला यात्री एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान ठोकर लगने से गिर गई। ट्रेन के नीचे जाने से बाल-बाल बचीं। यह घटना आरपीएफ पोस्ट के बिल्कुल सामने घटी। वहां उखड़े हुए मार्बल में हर किसी यात्री उससे ठोकर लगकर गिर जाते है।

By Ajit kumarEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2021 09:26 AM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2021 09:26 AM (IST)
Muzaffarpur Junction : पानी की तरह बहाए जा रहे पैसे फिर भी रेलवे स्टेशन पर गिर रहे यात्री
इस ओर स्टेशन प्रशासन का ध्यान हैं ना ही स्टेशन प्रबंधक का। फोटो : जागरण

मुजफ्फरपुर, [गोपाल तिवारी]। यात्री सुविधाओं को लेकर रेलवे बड़ी-बड़ी घोषणाएं करता है। इस पर रेलवे पानी की तरह पैसा भी बहा रहा है। फिर भी मुजफ्फरपुर स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर हर रोज यात्री गिर रहे हैं। कल एक महिला यात्री एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान ठोकर लगने से गिर गई। ट्रेन के नीचे जाने से बाल-बाल बचीं। यह घटना आरपीएफ पोस्ट के बिल्कुल सामने घटी। वहां उखड़े हुए मार्बल में हर किसी यात्री उससे ठोकर लगकर गिर जाते है। महिला को गिरते देख कुछ रेलकर्मी उठाने के लिए दौड़े। सहारा देकर तुरंत महिला यात्री को उठा लिया गया। मुजफ्फरपुर जंक्शन के एक-दो, तीन व चार नंबर प्लेटफार्म पर कई मार्बल उखड़े हुए हैं। काफी जगहों पर टूटे-फूटे है। इन्हीं टूटे-उखड़े प्लेटफॉर्मों से गुजर कर हर तरफ का सफर तय करना पड़ता है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन इस ओर स्टेशन प्रशासन का ध्यान हैं ना ही स्टेशन प्रबंधक का। 

loksabha election banner

कई जगहों पर प्लेटफार्म के फर्श उबड़-खाबड़ 

रुट-रिले-इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) के कार्य के समय स्क्रैप उठाने के लिए प्लेटफार्म संख्या-एक पर ट्रैक्टर लगाया गया था। कई बार स्क्रैप ले जाने के कारण जगह-जगह गड्ढे होकर घंस गया। कई जगहों पर उबड़-खाबड़ हो गया। इसको ठीक करने के लिए रेलवे के किसी ठेकेदार को काम दिया गया है। लेकिन देकेदार द्वारा प्लेटलफार्म नंबर एक को ठीक से ठीक नही किया जा रहा।इसके कारण रेल यात्रियों को परेशानी हो रही है।

दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन को दो अप्रैल तक का विस्तार

दरभंगा-पुणे के बीच चल रही सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी। 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक किया जाएगा। इसी तरह गाड़ी संख्या 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो अप्रैल तक किया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन के कोच संयोजन में भी बदलाव किया गया है। विस्तारित अवधि में इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक, तृतीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 11 तथा साधारण श्रेणी आरक्षित के चार एवं एसएलआर के दो कोच सहित 22 कोच लगेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.