Move to Jagran APP

जेई के टीके पर तत्काल रोक, मिलेगा एमआर का डोज

48 हजार 388 बच्चों को एमआर वैक्सीन देने का लक्ष्य। 15 जनवरी से शुरू होगा एमआर टीका अभियान।

By Ajit KumarEdited By: Published: Mon, 12 Nov 2018 10:48 PM (IST)Updated: Tue, 13 Nov 2018 09:30 AM (IST)
जेई के टीके पर तत्काल रोक, मिलेगा एमआर का डोज
जेई के टीके पर तत्काल रोक, मिलेगा एमआर का डोज

मुजफ्फरपुर (जेएनएन)। बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 2020 तक खसरा व रूबेला को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए एमआर टीका को नियमित टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है। 15 जनवरी से यह टीका बच्चों को मिलने लगेगा। इसको लेकर दिसंबर व फरवरी में जेई वैक्सीन पर रोक रहेगी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि सभी पीएचसी प्रभारी को आदेश दिए गए हैं कि वे एमआर वैक्सीन अभियान के बाद ही जेई वैक्सीन का प्रयोग नियमित टीकाकरण में करेंगे। प्रतिरक्षण विभाग के अनुसार प्रतिवर्ष जन्म लेने वालों में करीब 15 फीसद बच्चे रूबेला के कारण अपंग या दूसरी बीमारी से ग्रसित होते हैं।

loksabha election banner

टीकाकरण से होगी बीमारी की रोकथाम

बीमारी का इस तरह से प्रभाव रूबेला और खसरा संक्रमण रोग हैं। इसे खत्म करने के लिए एमआर का टीका आ रहा है। रूबेला का निशाना गर्भवती होती हैं। समय से पहले पैदा होने वाले बच्चे में कोंजेनाइटल रूबेला सिंड्रोम (सीआरएस) होने की भी आशंका रहती है। इससे कई तरह के जन्मजात दोष पैदा हो सकते हैं। रूबेला को जर्मन खसरा के नाम से जाना जाता है। यह वायरस द्वारा होता है।

इस तरह चलेगा अभियान

नौ माह से दो साल के बच्चे को नवंबर से एमआर वैक्सीन मिलेगी। जनवरी में विशेष अभियान चलाकर नौ माह से 15 साल तक के सभी बच्चों को खुराक दी जाएगी। इसके लिए स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों को चिह्नित किया गया है। वहां टीम जाकर बच्चों को एमआर की खुराक देगी।

विशेषज्ञ को मिला प्रशिक्षण

अभियान को लेकर राज्य स्तर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के साथ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.हसीब असगर, यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि राजेश कुमार, डब्ल्यूएचओ के डॉ.आनंद गौतम को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। सभी पीएचसी प्रभारी व आंगनबाड़ी सेविका तक को टीका के फायदे व प्रयोग की जानकारी दी गई।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.आरपी सिंह ने कहा कि बच्चों को एमआर की दो खुराक लेनी चाहिए। नियमित टीकाकरण के दौरान नौ से 12 महीने के दौरान इसकी पहली खुराक और 16 से 24 महीने के बीच दूसरी खुराक दी जाएगी। 15 जनवरी 2019 से टीकाकरण अभियान शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

बच्चों का तय हुआ लक्ष्य

एमआर वैक्सीन के लिए जिले में 48 हजार 388 बच्चों का लक्ष्य तय किया गया है।

प्रखंड----लक्ष्य

औराई----3004

बंदरा-----1384

बोचहां----2384

गायघाट----2624

कांटी----2756

कटरा----2472

कुढऩी---4452

मड़वन---1604

मीनापुर----3348

मोतीपुर---3952

मुरौल-----964

मुशहरी-----3232

पारू----3548

साहेबगंज---2364

सकरा-----3136

सरैया-----3216

नगर निगम---3948 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.