Move to Jagran APP

शिवहर में तेज हवा के झोकों से उड़ी झोपड़ियां, गिरे दर्जनों पेड़, आवागमन बाधित

Sheohar news शिवहर में आंधी-पानी से एकबार फिर तबाही जमकर बरसे बादल। शिवहर-पिपराही एनएच पर आंधी की वजह से गिरे दर्जनों पेड़ आवागमन बाधित। बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत लेक‍िन इलाके में बिजली गुल ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Thu, 19 May 2022 06:17 PM (IST)Updated: Thu, 19 May 2022 06:17 PM (IST)
शिवहर में तेज हवा के झोकों से उड़ी झोपड़ियां, गिरे दर्जनों पेड़, आवागमन बाधित
शिवहर -पिपराही स्टेट हाइवे के बसहिया के पास सड़क पर गिड़े पेड़। फोटो-जागरण

शिवहर, जासं। शिवहर में गुरुवार की शाम आई आंधी-पानी ने एकबार फिर तबाही मचाई है। तेज हवा के साथ एक घंटे तक इलाके में जमकर बादल बरसे। इसके पूर्व इलाका बादलों से पट रहा। आकाशीय बिजली चमकती रही और बादलों की गर्जना से इलाका दहलता रहा। तकरीबन एक घंटे तक आसमान काले बादलों से पटा रहा। इसके चलते दिन में ही रात का मंजर दिखा। इसके बाद तेज हवा के साथ बादल जमकर बरसे। रूक-रूक कर हुई बारिश से इलाका पानी-पानी हो गया। बारिश से लोगों को गर्मी से भले राहत मिली है। लेकिन, बारिश के बाद जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। शहर के विभिन्न गली-मोहल्ले फिर जलजमाव की गिरफ्त में आ गए। वहीं, सड़कें कीचड़ से सन गई। शिवहर-सीतामढ़ी हाईवे के बागमती नदी तटबंध के इलाके की सड़क के कीचड़ से सन जाने से आवागमन प्रभावित हुआ।

loksabha election banner

आंधी-पानी के चलते हुआ भारी नुकसान

इधर, तेज हवा के झोंको से दर्जनों पेड़ गिर गए। साथ ही दर्जनों झोपड़ी और कच्चे मकानों के छप्पर उड़ गए। शिवहर-पिपराही स्टेट हाईवे के दोस्तियां चौक से बसहिया पेट्रोल पंप तक दर्जनों पेड़ गिर गए। इसके चलते स्टेट हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया है। जबकि, पिपराही प्रखंड के दोस्तियां, मीनापुर बलहा, बसहियां, तरियानी प्रखंड के अटकोनी, माधोपुर छाता, बेलहिया, पुरनहिया प्रखंड के बसंतपट्टी व अदौरी समेत कई इलाकों में दर्जनों झोपड़ी ध्वस्त हो गई है। दर्जनों घर के छप्पर उड़ गए है। आंधी-पानी के चलते भारी नुकसान हुआ है। इधर, बारिश के बाद इलाके की बिजली गुल हो गई है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बारिश के चलते मूंग और मक्के की फसल को नुकसान पहुंचा है। तेज हवा के चलते आम को नुकसान पहुंचा है।

आंधी-पानी से पहले दिन में छाया अंधेरा, बत्ती जलाकर चलने लगे वाहन

गुरुवार को दिनभर बदन झुलसाती गर्मी के बाद साढ़े चार बजे के लगभग बादलों ने आसमान में ऐसा डेरा डाला कि दिन में ही अंधेरा छा गया। फिर तेज आंधी के साथ झमाझम पानी बरसने लगा। अंधेरे का आलम ऐसा कि बत्तियां जलाकर वाहनों को चलते हुए देखा गया। आंधी में कई घरों के छज्जे उड़ चले। आम-लीची की फसल को इस बारिश से हालांकि राहत मिली। तेज हवा के साथ घंटेभर तक जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, 22 मिलीमीटर वर्षापात हुआ है। चार बजे के बाद मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ चला। आसमान बादलों से पटने लगा। बादलों की गर्जना के साथ बिजली चमकने लगी। इसके बाद तेज हवा के साथ बादल जमकर बरसे। बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दिलाई है हालांकि, घंटेभर की बरसात में जलजमाव कायम हो गया। जिससे शहर के विभिन्न गली-मोहल्ले फिर जलजमाव की गिरफ्त में आ गए। गांव की कच्ची सड़कें कीचड़ से सन गईं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.