Move to Jagran APP

समस्‍तीपुर, दरभंगा व जयनगर के रेल यात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी, दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन कल से

दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन आज से जयनगर -समस्तीपुर रेलखंड के यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 19 सितंबर से शुरू करने जा रही है। जिसमें एक जोड़ी समस्तीपुर से जयनगर व एक जोड़ी दरभंगा से जयनगर के बीच चलेगी।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sat, 18 Sep 2021 05:27 PM (IST)Updated: Sat, 18 Sep 2021 05:27 PM (IST)
जयनगर से ट्रेन यात्रा करने वाले वालों के ल‍िए बड़ी राहत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मधुबनी (जयनगर), जासं। जयनगर-समस्तीपुर रेलखंड पर कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने बीते साल सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य होने के साथ ही उक्त रेल खंड पर विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया। लेकिन पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगा रहा। हालांकि बीते दिनों एक जोड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। जयनगर -समस्तीपुर रेलखंड के यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 19 सितंबर से शुरू करने जा रही है। जिसमें एक जोड़ी समस्तीपुर से जयनगर व एक जोड़ी दरभंगा से जयनगर के बीच चलेगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन नंबर 05535 समस्तीपुर से सुबह 5:50 बजे खुलेगी और सुबह 9:40 बजे जयनगर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 05536 जयनगर से शाम 4:30 बजे खुलेगी और रात 7:52 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वहीं दूसरी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन संख्या 05533 दरभंगा से शाम 6:05 बजे खुलेगी और रात 8:25 बजे जयनगर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन संख्या 05534 जयनगर से दोपहर 1:40 बजे खुलेगी और 3:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। दोनों पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सभी छोटे व बड़े स्टेशनों पर रुकेगी।

loksabha election banner

यात्री सुविधा के लिए पांच जोड़ी मेमू सवारी स्पेशल का परिचालन फिर से शुरू

समस्तीपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत पांच जोड़ी मेमू सवारी स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिर से बहाल कर दिया गया है। इन सवारी स्पेशल ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना अनिवार्य किया गया है। उक्त जानकारी मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने दी। इसमें समस्तीपुर-बरौनी, समस्तीपुर-कटिहार, समस्तीपुर-सहरसा, समस्तीपुर-जयनगर और जयनगर-समस्तीपुर के लिए एक-एक जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसमें सभी मेमू स्पेशल का परिचालन 20 सितंबर से शुरू किया जा रहा है। वहीं जयनगर-दरभंगा-जयनगर मेमू स्पेशल का परिचालन 19 सितंबर से किया जा रहा है।

समस्तीपुर से बरौनी, कटिहार व सहरसा के लिए चलेगी एक-एक जोड़ी मेमू स्पेशल

- गाड़ी संख्या 05501 बरौनी-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी से 07.50 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 09.40 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

- गाड़ी संख्या 05502 समस्तीपुर-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन समस्तीपुर से 20.10 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 21.50 बजे बरौनी पहुंचेगी।

- गाड़ी संख्या 05263 कटिहार-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20 सितंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन कटिहार से 08.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 15.50 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

- गाड़ी संख्या 05264 समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन समस्तीपुर से 12.55 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 21.45 बजे कटिहार पहुंचेगी।

- गाड़ी संख्या 05292 समस्तीपुर-सहरसा मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन समस्तीपुर से 13.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 17.41 बजे सहरसा पहुंचेगी ।

- गाड़ी संख्या 05291 सहरसा-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर से अगले आदेश से अगली सूचना तक प्रतिदिन सहरसा से 04.05 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 08.40 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी ।

दरभंगा-जयनगर के बीच 19 से चलेगी स्पेशल ट्रेन

- गाड़ी संख्या 05533 दरभंगा-जयनगर पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन दरभंगा से 18.05 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 20.25 बजे जयगनर पहुंचेगी।

- गाड़ी संख्या 05534 जयनगर-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन जयगनर से 13.40 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 15.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

समस्तीपुर-जयनगर के बीच परिचालित होगी ट्रेन

- गाड़ी संख्या 05535 समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर स्पेशल समस्तीपुर से 05.50 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 09.40 बजे जयगनर पहुंचेगी।

- गाड़ी संख्या 05536 जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल जयगनर से 16.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 19.52 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.