शिवहर के डुमरी कटसरी में मिली युवती की लाश, क्या उसके साथ गंदा काम किया गया?

शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना के फुलकाहां पंचायत के बेनीपुर गांव स्थित तालाब के किनारे मिला शव। कहीं और हत्या करने की आशंका। मृतका की नहीं हो सकी है पहचान पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव। चर्चाओं का बाजार गरम दुष्कर्म बाद हत्या की भी आशंका।