Move to Jagran APP

Muzaffarpur Weather Forecast : आज भी मुजफ्फरपुर और आसपास में जिलों में बारिश का पूर्वानुमान, इसी अनुरूप बनाएं अपनी याेजना

Muzaffarpur Weather Forecast तापमान में एक डिग्री की गिरावट गर्मी और उमस ने किया परेशान।आज इलाके में हो सकती है बारिश।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 02 Sep 2020 08:04 AM (IST)Updated: Wed, 02 Sep 2020 08:04 AM (IST)
Muzaffarpur Weather Forecast : आज भी मुजफ्फरपुर और आसपास में जिलों में बारिश का पूर्वानुमान, इसी अनुरूप बनाएं अपनी याेजना
Muzaffarpur Weather Forecast : आज भी मुजफ्फरपुर और आसपास में जिलों में बारिश का पूर्वानुमान, इसी अनुरूप बनाएं अपनी याेजना

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Weather Forecast : मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। वैसे जिले में सितंबर का पहला दिन उमसभरी गर्मी के बीच बीता। तापमान में एक डिग्री की वृद्धि से उत्पन्न गर्मी से लोग परेशान रहे। अधिकतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि के साथ 34 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री रहा। हालांकि देर शाम हुई बारिश ने लोगों को राहत दी।

loksabha election banner

जमकर बरसे बदरा, शहर हुआ जलमय

जिले में मंगलवार की रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इस दौरान जमकर बादल गरजे और बरसे। तकरीबन डेढ़ घंटे की बारिश में ही इलका पानी- पानी हो गया। शहर के गोला रोड, माड़ीपुर, क्लब रोड, मिठनपुरा, बेला, मोतीझील, जगदीशपुरी, ब्रह्मपुरा, कन्हौली व जवाहरलाल रोड के इलाकों में दुकान और घरों में पानी घुस गया। सभी प्रमुख सड़कों पर तीन फीट पानी का बहाव जारी है। जबकि घरों में भी डेढ़ फीट पानी बह रहा है। बारिश का पानी बाढ़ सा मंजर बयां कर रहा है। हालत यह है कि शहर के दर्जनों मोहल्ले के हजारों लोगों को जग कर रात गुजारने की मज़बूरी है।

लोग रतजगा को मजबूर

उधर, शहर के जगदीशपुरी लेन नम्बर तीन में दो दर्जन से अधिक घरों में बारिश का पानी घुस गया हैं। बेड रूम से लेकर किचेन तक पानी घुसने के चलते लोग रतजगा को मजबूर हैं। बारिश के बाद उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर अधिकारियों की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंच कर जायजा ले रही है। हैरत की बात यह कि एक सप्ताह से इलाके में बारिश का दौर थमा हुआ था। मंगलवार को ही जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय में अधिकारियों की बैठक हुई थी। बैठक के चंद घंटे बाद ही बारिश ने नगर निगम की व्यवस्था की पोल खोल दी। बताते चलें कि मंगलवार की रात तकरीबन साढ़े नौ बजे तेज़ हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। लोग जबतक कुछ समझ पाते इलाका पानी- पानी हो गया। डेढ़ घंटे में जिले में 27.9 मिमी बारिश का अनुमान लगाया गया हैं।। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.