Move to Jagran APP

नई उपज के बाद भी खाद्य सामग्री के दाम नहीं घटे, मुजफ्फरपुर में किसानों के साथ जनता भी परेशान

Muzaffarpur news खाने की थाली पर महंगाई की बुरी नजर। खाद के दाम बढ़ें हैं। डीजल पेट्रोल और खाद्य पदार्थों के दाम में बेतहाशा वृद्धि से गेहूं या उससे बने उत्पाद के दाम घटने के नहीं आसार। दलहन की कीमत में कमी आने की संभावना नहीं है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Thu, 19 May 2022 11:19 AM (IST)Updated: Thu, 19 May 2022 11:19 AM (IST)
अब सरकारी रेट से नीचे जाना किसानों के लिए संभव नहीं। File photo

मुजफ्फरपुर, जासं। बाजार में गेहूं, दलहन, तेलहन की नई उपज आने के बाद भी खाद्य सामग्री के दाम नहीं घट रहे हैं। गेहूं की सरकारी कीमत 2,015 रुपये प्रति क्विंटल हो जाने से दाम उससे नीचे जाना संभव नहीं। बाजार में 2,200 रुपये क्विंटल गेहूं की बिक्री हो रही। आटा 24 से 27 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। विभिन्न कंपनियों के पैकेजिंग आटे की कीमत मिल के आटे से तीन से दस रुपये तक अधिक है। रोहुआ के किसान रोशन कुमार कहते हैं इस बार गेहूं या उससे बने उत्पाद के दाम नहीं घटेंगे, क्योंकि डीजल और पेट्रोल के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है। खाद के दाम बढ़ गए हैं। अब सरकारी रेट से नीचे जाना किसी किसान के लिए संभव नहीं। खाद्यान्न के दाम और बढ़ सकते हैं। उन्होंने तेलहन और दलहन को लेकर भी यही बातें कहीं। 

loksabha election banner

बता दें 24 से 28 अप्रैल तक रिफाइन तेल पर दो-दो रुपये कर 10 रुपये बढ़ गए थे। हालांकि बाद में दाम फिर कम भी हो गए। अब 170 से 180 रुपये प्रति लीटर बिक्री हो रही है। मिर्च व मसाले पर भी 10 रुपये दाम बढ़ गए थे। 200 रुपये प्रतिकिलो बिक्री हो रही थी। अब 50 रुपये कम हुआ है। दलहन की कीमत में कमी आने की संभावना नहीं है।

दाल की प्रति किलो बढ़ी कीमत

2020 : 2021 : 2022

मसूर -50-55 : 60-65 : 80-84

चना -40-45 : 50-55 : 60-65

मूंग- 60-65 : 70-80 : 100-110

अरहर-60-65 : 70-75 : 90-100

तेल प्रति लीटर कीमत

2020 : 2021 : 2022

सलोनी-60-65 : 155-160 168-170

हाथी - 75-80 : 160-165 180-185

इंजन - 80-85 : 180-185 195-200

धारा-75-80 : 165-170 170-175

मसालों की कीमत

2020 : 2021 : 2022

सूखी मिर्च-50-60 :130-140 : 200-210

धनिया -75-80 : 90-100 : 125-130

हल्दी -80-85 : 90-95 : 100-110 

एप करेगा प्रसव पूर्व जांच के लिए अलर्ट

मुजफ्फरपुर : गर्भवती माताओं को अब एप प्रसव पूर्व जांच के लिए अलर्ट करेगा। एप से पहले मड़वन में गर्भवतियों की निगरानी की जाएगी। एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। एप की खासियत है कि वह सभी गर्भवतियों और एएनएम को मैसेज भेजकर जांच की याद दिलाएगा। पिछले वर्ष जिले में प्रसव पूर्व जांच में 20 प्रतिशत की कमी देखी गई थी। उसके बाद से विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है। सीएस डा.यूसी शर्मा ने बताया कि एप का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रणव कुमार करेंगे। उसके बाद एप से निगरानी शुरू हो जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.