Move to Jagran APP

प्रतिभा : इंजीन‍ियर‍िंग के छात्रों ने ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी बनाकर दिखाई राह

पूर्वी चंपारण के रक्सौल शहर का छात्र सौरभ है कंपनी का चेयरमैन, मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कर चुकी है सम्मानित।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 21 Dec 2018 01:13 PM (IST)Updated: Fri, 21 Dec 2018 01:13 PM (IST)
प्रतिभा : इंजीन‍ियर‍िंग के छात्रों ने ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी बनाकर दिखाई राह
प्रतिभा : इंजीन‍ियर‍िंग के छात्रों ने ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी बनाकर दिखाई राह

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। पूर्वी चंपारण के रक्सौल शहर के कोइरिया टोला निवासी और आइटीएम यूनिवर्सिटी के इंजीन‍ियर‍िंग व मैनेजमेंट के छात्र सौरभ ने अपने दो सहपाठियों के साथ मिलकर ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी बनाई है। खास बात यह कि सालभर के अंदर कंपनी ने करोड़ों का टर्नओवर किया है। तीनों ने कंपनी के जरिए मई 2018 से उत्पादों को ग्राहकों के दरवाजे पर ऑनलाइन उपलब्ध कराने का काम शुरू किया। इस कंपनी में इटावा ( यूपी) के प्रभव दुबे, सीईओ, रक्सौल के सौरभ कुमार शलभ, चेयरमैन व कोलकाता के प‍िंकू जायसवाल डायरेक्टर हैं। कंपनी की सफलता पर परिजनों में खुशी है।

loksabha election banner

पिता को सौरभ पर गर्व

पिता डॉ. स्वयंभू शलभ ने कहा कि हमें अपने लाल पर गर्व है। वह पढ़ाई के समय ही ऐसा काम कर दिखाया है। आगे चलकर परिवार और जिले का नाम रोशन करेगा। आज 6 नए उपक्रम, 3 नए आउटलेट, 100 से अधिक कंपनियों के साथ अनुबंध एवं नए केंद्रों को फ्रेंचाइजी देकर कंपनी ने न केवल आइटीएम यूनिवर्सिटी का मान बढ़ाया, बल्कि अन्य छात्रों को बड़े लक्ष्य की ओर बढऩे की राह भी दिखाई।

तीनों हो चुके हैं सम्मानित

हाल में मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तीनों को जयचंद मेहता गोल्ड मेडल से नवाजा। इससे पूर्व गत अगस्त 2018 के इनोवेशन समिट में आइटीएम यूनिवर्सिटी द्वारा स्टार्टअप ऑफ द इयर अवार्ड एवं फरवरी 2018 में राष्ट्रपति रामनाथ कोङ्क्षवद की मौजूदगी में एचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.