Bihar: डाक सेवा में बहाल होने आए 11 अभ्यर्थी गिरफ्तार, साइबर कैफे में बनाई फर्जी डिग्री, सबको 98-99 फीसदी मिले

मुजफ्फरपुर में जाली प्रमाणपत्र पर ग्रामीण डाक सेवक पद पर बहाल होने आए 11 अभ्यर्थियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी ने 98 से 99 अंक वाले जाली प्रमाणपत्र तैयार कराए थे। सत्यापन के दौरान सभी पकड़े गए।