Move to Jagran APP

एलएस कॉलेज में शिक्षा मंत्री ने रखी केंद्रीयकृत कम्प्यूटर सेंटर की आधारशिला

शिक्षामंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा में तमाम चुनौतियों के बावजूद अपार संभावनाएं। बीएड कॉलेज के छात्रों व विभिन्न छात्र व कर्मचारी संगठनों ने घेरा।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sat, 09 Feb 2019 12:25 PM (IST)Updated: Sat, 09 Feb 2019 12:25 PM (IST)
एलएस कॉलेज में शिक्षा मंत्री ने रखी केंद्रीयकृत कम्प्यूटर सेंटर की आधारशिला
एलएस कॉलेज में शिक्षा मंत्री ने रखी केंद्रीयकृत कम्प्यूटर सेंटर की आधारशिला
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। उच्च शिक्षा में तमाम चुनौतियों के बावजूद अपार संभावनाएं हैं। जरूरत है छात्र मनोयोग से पढ़ाई करें और शिक्षक वर्ग भी कर्तव्यपरायणता का परिचय दे। सरकार की कोशिशों का प्रतिफल है कि बिहार में शिक्षा का बेहतर माहौल बना है। मगर फिर भी ढेरों चुनौतियां बरकरार हैं जिन्हें प्राथमिकता के तौर पर दुरुस्त करना है।
 बिहार के शिक्षामंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने शनिवार को एलएस कॉलेज सभागार में 'उच्च शिक्षा चुनौतियां एवं संभावनाएंÓ विषय पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कहीं। इसके पूर्व उन्होंने कॉलेज परिसर में 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाले केंद्रीयकृत कंप्यूटर भवन का शिलान्यास भी किया। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें।
 सिर्फ सरकार के भरोसे सबकुछ दुरुस्त नहीं किया जा सकता। सरकार की सबसे बड़ी पहल आजादी के समय से नजरअंदाज किए गए कॉलेजों में आधारभूत संरचनाओं का युद्धस्तर पर निर्माण करना है। बिहार के लगभग 50 चयनित कॉलेज ऐसे उदाहरण हैं जहां करोड़ों रुपये के आवंटन से आधारभूत संरचना का निर्माण कराया गया।
 बिहार सरकार मिशन मानव विकास के तहत उच्च शिक्षा में सुधार के हर उपाय कर रही है। शिक्षकों की कमी पर ध्यान देते हुए हजारों योग्य शिक्षकों की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई जा रही है। नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शिता व शिक्षण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। 
चार माह में तैयार हो जाएगा केंद्रीयकृत कंप्यूटर सेंटर
शिक्षामंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने एलएस कॉलेज कैंपस में 70 लाख की लागत से बनने वाले केंद्रीयकृत कंप्यूटर सेंटर की आधारशिला रखी। रूसा के फंड से बनने वाले कंप्यूटर भवन का निर्माण चार महीने के अंदर पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें दो सौ के लगभग कंप्यूटर लगेंगे। ऑनलाइन परीक्षा भी यहां ली जा सकेगी।
 मौके पर कुलपति डॉ. अमरेंद्र नारायण यादव, प्रतिकुलपति डॉ. आरके मंडल, प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय के अलावा बर्सर डॉ. एसआर चतुर्वेदी, डॉ. अवधेश कुमार सिंह, डॉ. एसके मुकुल, डॉ. गौरव पांडेय, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ललित किशोर, डॉ. सतीश कुमार आदि मौजूद थे।संचालन हिंदी के शिक्षक डॉ. प्रमोद कुमार व धन्यवाद ज्ञापन भौतिकी के शिक्षक डॉ. गोपालजी ने किया।
शिक्षा मंत्री को छात्र संगठनों ने घेरा
शिक्षा मंत्री को विभिन्न छात्र संगठनों ने शनिवार को एलएस कॉलेज में घेर लिया। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय छात्राध्यापक संघ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मंत्री से मिलकर अपनी ज्ञापन सौंपना चाह रहे थे। इसी बीच विभिन्न शिकायती पत्र लेकर अन्य छात्र व कर्मचारी संगठनों के लोग भी आ धमके।
  मंत्री को भीड़ से घिरता देख सुरक्षा बलों ने उन्हें कवर कर लिया। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय व कुलपति डॉ. अमरेंद्र नारायण यादव भी मंत्री की गाड़ी को रास्ता देने के लिए गुजारिश करते रहे। परंतु भीड़ गाड़ी के आगे से टस से मस नहीं हो रही थी। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षा बलों ने भीड़ से बचाकर उन्हें उनकी गाड़ी तक पहुंचाया।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.