Move to Jagran APP

समस्‍तीपुर में कोचिंग संस्थानों पर जांच को पहुंची शिक्षा विभाग की टीम, मचा हड़कंप

Bihar news समस्‍तीपुर में जांच की भनक लगते ही संचालकों ने कोचिंग में लटकाया ताला जांच टीम को कोचिंग के बाहर मिले छात्र-छात्रा टीम ने छात्रों से जानकारी ली तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद सभी छात्र वापस लौट गए।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Fri, 09 Apr 2021 03:19 PM (IST)Updated: Fri, 09 Apr 2021 03:19 PM (IST)
समस्‍तीपुर में कोचिंग संस्थानों पर जांच को पहुंची शिक्षा विभाग की टीम, मचा हड़कंप
समस्‍तीपुर में कोचिंग से लौट रही छात्राओं से जानकारी लेते डीपीओ। जागरण
समस्तीपुर, जागरण संवाददाता । कोविड-19 संक्रमण के कारण शिक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह-सुबह शहर के दर्जनों कोचिंग संस्थानों में पहुंच कर जांच की। जांच को लेकर पहले से ही भनक लगने के कारण अधिकतर संस्थानों में ताला लटका मिला। हालांकि छात्रों को पूर्व से जानकारी नहीं मिलने की वजह काफी संख्या में छात्र कोचिंग पर पहुंचे मिले। टीम ने छात्रों से जानकारी ली तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद सभी छात्र वापस लौट गए। 
विदित हो कि कोविड-19 संक्रमण को लेकर 11 अप्रैल तक शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया है। इसका सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर शिक्षा विभाग अब चौकस हो गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण ने अधिकारियों व कर्मियों को जांच करने की जवाबदेही दी है। विदित हो कि दैनिक जागरण ने कोरोना का भय नहीं, आदेश को दिखा रहे ठेंगा शीर्षक से खबर गुरुवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद से ही विभागीय स्तर पर हड़कंप मच गया। डीईओ ने बताया है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण राज्य अंतर्गत अवस्थित सभी कोचिग संस्थानों को 11 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। लेकिन विभिन्न स्रोतों से ऐसी सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं कि विभाग द्वारा शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश के विपरीत कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधि के संचालन किया जा रहा है। 
इन टीमों ने की अलग-अलग स्थानों पर जाकर की जांच 
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को आरएसबी इंटर विद्यालय रोड, तिरहुत एकेडमी रोड, सोनवर्षा रोड के दोनों तरफ अंदर गली तक के कोचिग संस्थानों की जांच की। इनके सहयोग में स्थापना शाखा के लिपिक नीरज प्रकाश, मुकेश कुमार व अजय कुमार को साथ रहे। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना) कचहरी रोड से पटेल मैदान गोलंबर तक एवं विधि महाविद्यालय के समीप से ग‌र्ल्स उच्च विद्यालय रोड से पुरानी महिला महाविद्यालय रोड के दोनों तरफ अंदर गली तक के कोचिंग  संस्थान में जांच की। इनके सहयोग में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के लिपिक रवि प्रकाश, प्रखंड साधन सेवी गांधी राय व संतोष कुमार धीरज साथ में रहे।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) ने सोनवर्षा चौक से धुरलख होते हुए मोहनपुर, हरपुर एलौथ रोड होते हुए सदर अस्पताल रोड, पटेल मैदान गोलंबर के दोनों तरफ गली तक के कोचिंग संस्थान की जांच की। इनके सहयोग में अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार ठाकुर, कार्यालय सहायक पंकज सिन्हा, भंडारपाल रणबीर कुमार शामिल रहे। 
शहरी क्षेत्र के अलावा मथुरापुरा व मुक्तापुर में भी हुई जांच
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) ने बस स्टैंड से आजाद चौक, मुसापुर एवं ताजपुर रोड से पंजाबी कॉलोनी होते हुए धर्मपुर चौक, कर्पूरीग्राम रोड के दोनों तरफ अंदर गली तक के कोचिंग संस्थान में जांच की। इनके साथ सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेश राम, कर्मी चंदन कुमार, लिपिक प्रमोद कुमार राम को लगाया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) ने मुक्तापुर, मथुरापुर, बहादुरपुर, जितवारपुर, घोषलेन, स्टेशन रोड एवं बंगाली टोला के दोनों तरफ अंदर गली तक के कोचिंग संस्थान में जांच की। इनके सहयोग में लिपिक भूषण कुमार सिन्हा, कार्यक्रम सहायक शफीक, मनीष कुमार शामिल रहे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.