Move to Jagran APP

India-Nepal Tension: भारतीय किसानों पर दोहरी मार, नेपाल के खेतों में पहले फंसी रबी की फसल तो अब खरीफ पर संकट

जिन भारतीय किसानों का नेपाल में खेत है वे दोहरी मार झेल रहे हैं। पहले कोरोना के चलते रबी की फसल घर नहीं ला सके। अब नेपाल की सरकार की साजिश से खरीफ फसल पर संकट आ गया है।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Mon, 15 Jun 2020 09:39 PM (IST)Updated: Mon, 15 Jun 2020 09:39 PM (IST)
India-Nepal Tension: भारतीय किसानों पर दोहरी मार, नेपाल के खेतों में पहले फंसी रबी की फसल तो अब खरीफ पर संकट
India-Nepal Tension: भारतीय किसानों पर दोहरी मार, नेपाल के खेतों में पहले फंसी रबी की फसल तो अब खरीफ पर संकट

मधुबनी [विक्रम भगत] । जिन भारतीय किसानों का नेपाल में खेत है, वे दोहरी मार झेल रहे हैं। पहले कोरोना के चलते रबी की फसल घर नहीं ला सके। इसी बीच बारिश और ओलावृष्टि से फसल खराब हो गई। कई ने औने-पौने दाम पर वहीं बेच दिया। अभी यह दर्द खत्म भी नहीं हुआ था कि खरीफ की फसल पर आफत आ गई है। कारण, सीमा सील व नेपाल की आर्म्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) के बदले व्यवहार से ये किसान धान की रोपनी करने खेतों पर नहीं जा पा रहे। किसान डरे हुए हैं। कहते हैं कि खेती के लिए जान जोखिम में डालना होगा। खेती नहीं की तो भूखमरी की स्थिति होगी। किसानों ने समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। 

loksabha election banner


नेपाल की सीमा में है 30 एकड़ खेत 

भारत-नेपाल सीमा के हरलाखी प्रखंड की पिपरौन पंचायत के दुर्गापट्टी गांव के करीब 50 से अधिक किसानों के करीब 30 एकड़ खेत नेपाल सीमा में हैं। यहां के फेकू महतो, कुलदीप महतो, बेचन महतो, भजन साह, तेजू महतो, रामललित, सुरेंद्र महतो, भोगी महतो व भोला कहते हैं कि नेपाल के साथ भारत का बेटी-रोटी व सांस्कृतिक संबंध है। सीतामढ़ी सीमा पर एपीएफ के गोली बरसाने और एक किसान की मौत से लोग आहत हैं।


साजिश कर रही है नेपाल सरकार

किसानों ने कहा कि नेपाल की वर्तमान सरकार साजिश के तहत वर्षों पूर्व के संबंध में फूट डालने की कोशिश कर रही है। लॉकडाउन में इनकी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई थी। अब धान की रोपाई का समय है। किसान कहते हैं कि पहले जब मन होता था, खेत में चले जाते थे। अभी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। खेती करने के लिए जान जोखिम में डालना होगा। नहीं की तो भुखमरी की स्थिति आ जाएगी। केंद्र सरकार को पहल करनी चाहिए। 

टेंट गाड़कर खौफ पैदा कर रहा नेपाल

सीमा क्षेत्र में पहले दोनों देशों के सुरक्षा बल नो मैंस लैंड के पास तैनात रहते थे। हाल के दिनों में एपीएफ के जवान जगह-जगह टेंट लगाकर रहने लगे हैं। यह भारतीय किसानों में खौफ पैदा करने की  रणनीति है। 

स्थिति सामान्य, मगर बरतें एहतियात

सीमा पर तैनात 48वीं बटालियन के एसएसबी कमांडेंट शंकर ङ्क्षसह कहते हैं कि स्थिति सामान्य है। सीमा सील होने के कारण स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया है कि नेपाल आने-जाने पर लोगों से एहतियात बरतने को कहें। एसएसबी मुस्तैदी से सीमा पर तैनात है। किसानों के नुकसान का दुख है। अगले आदेश तक किसी भी व्यक्ति को सीमा प्रवेश की अनुमति नहीं है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.